गोड्डा के बढ़ोना कझिया नदी में मिला एक महिला का शव: हत्या की आशंका
Godda : गोड्डा जिले में आजकल अपराधियो का मनोबल खुले आसमान की ओर बढ़ रहा है। आपको बता दें कि बीते एक साल में दर्जनों हत्याओं के वारदात को इस जिला के अपराधियों द्वारा खुलेआम अंजाम दिया गया है।
इसी बीच शुक्रवार की सुबह गोड्डा जिले के नगर थाना क्षेत्र के बढ़ोना कझिया नदी से एक महिला का शव बरामद हुआ है। जिसको लेकर नगर थाना की पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
पुलिस ने लाश को देखकर हत्या की आशंका व्यक्त की है। इधर मृतिका मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चकेसरी गाँव की रहने वाली बताई जा रही है। हालांकि नगर थाना पुलिस ने बताया की जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।
Sahibganj News के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें
By : राधेश्याम यादव
0 Response to "गोड्डा के बढ़ोना कझिया नदी में मिला एक महिला का शव: हत्या की आशंका"
Post a Comment