पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 30वीं पुण्यतिथी पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
Sahibganj News : आधुनिक भारत के निर्माता पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 30वीं पुण्यतिथि के अवसर पर पूरे साहिबगंज जिला में 30 विभिन्न स्थानों पर जिला और प्रखण्ड कांग्रेस द्वारा कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिला कांग्रेस कमिटी द्वारा सर्वप्रथम जिला कांग्रेस कार्यालय में राजीव गांधी के तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया तथा विकास में उनके योगदान को याद किया गया। कांग्रेसजनों ने दो मिनट का मौन रख कर राजीव गांधी के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया।
जिला अध्यक्ष अनुकूल मिश्रा ने कहा कि हम उनकी पुण्यतिथि को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाएंगे। इसके बाद इस अवसर पर सभी कांग्रेसजनों ने जिला अध्यक्ष अनुकूल मिश्रा के नेतृत्व में जिला के सारे अस्पतालों में जाकर फल और कोरोना किट का वितरण किया।
फलों में दूध, बिस्किट,अंडा, पानी, सेव, केले तथा कोरोना किट में साबुन, सेनिटाइजर और मास्क शामिल था। वहीं इस कार्यक्रम के बाद होटल अभिनव श्री होटल स्थित जिला कांग्रेस कोविड कंट्रोल रूम में सैंकड़ो गरीबों के बीच अनाज वितरण किया गया।
बता दें कि पिछले साल राजीव गांधी के पुण्यतिथि के अवसर पर ही रुपया मांगो - रुपया बांटो कार्यक्रम की शुरुआत की गईं थी। आज फिर उसी अवसर पर सैंकड़ो गरीब लोगों की आर्थिक सहायता कर राजीव गांधी के आदर्शों को आगे बढ़ाने का काम किया गया।
सभी कांग्रेसजनों ने इन सभी कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और राजीव गांधी के आदर्शों को जीवंत करने का भरपूर प्रयास किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अनुकूल मिश्रा के साथ जिला उपाध्यक्ष महेश तिवारी, जिला सचिव सरफ़राज़ आलम,
मो. सलाउद्दीन, नित्यानंद गुप्ता, जिला संगठन मंत्री रंजीत सिंह, महिला प्रदेश सचिव पूनम किरण चौरसिया, नगर अध्यक्ष महेन्द्र पासवान, बोरिया प्रखण्ड अध्यक्ष राजेश सिंह, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष नदीम इकलाख, महिला मोर्चा अध्यक्ष डॉ. अनिता सिंह, इंटक जिला अध्यक्ष अनिल ओझा, जिला सेवादल प्रमुख अल्ताफ अंसारी, पूर्व जिला सोशल मीडिया प्रभारी संतोष स्वर्णकार, मो. रियाजुल, मो. सद्दाम आदि उपस्थित थे।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram
0 Response to "पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 30वीं पुण्यतिथी पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन"
Post a Comment