मुकेश शुक्ला की जल्द से जल्द हो गिरफ्तारी - मोनिका किस्कू
बरहेट : झामुमो के केंद्रीय सचिव सह बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को जान से मारने की धमकी देने वाले मुकेश शुक्ला कि जल्द से जल्द गिरफ्तारी को लेकर साहिबगंज जिला परिषद सदस्या सह झामुमो वरिष्ठ नेत्री मोनिका किस्कू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर संवाददाताओं को सम्बोधित किया है.
सम्बोधित करते हुए कही कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस कोरोना काल मे पुरे देश में लोकप्रियता बढ़ी है और उनके प्रतिनिधि सह झामुमो केंद्रीय सचिव पंकज मिश्रा भी अपनी जान की परवाह न करते हुए इस महामारी कोरोना के लहर और इसका हर किसी पर कहर के बीच जाकर हर संभव मदद कर रहे है.
जिसकी लोकप्रियता को देखकर भाजपा के नेता बौखला गये है और अनाप-शनाप बयान बाजी कर रहे है. वही मुकेश शुक्ला द्वारा विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को जान से मारने की धमकी देना भाजपा के गंदी राजनीति को दर्शाता है.
जो काफी निंदनीय. है वही मोनिका किस्कू जिला प्रशासन से मांग करते हुए मुकेश शुक्ला को अभिलंब गिरफ्तारी हो अन्यथा झामुमो परिवार आंदोलनकारी परिवार है वह अपने हक के लिये हमेशा लड़ते आये है. अगर मुकेश शुक्ला की गिरफ्तारी नहीं किया गया तो झामुमो परिवार धरना प्रदर्शन व सड़क जाम जन आंदोलन करेगी.
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "मुकेश शुक्ला की जल्द से जल्द हो गिरफ्तारी - मोनिका किस्कू"
Post a Comment