फेल हुआ 1 Minute में E-Pass बनाने का दावा, E-Pass वेबसाइट काम करना बंद
Jharkhand : झारखंड में आज से स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह सख्ती के साथ बढ़ा दिया है. जिसके कारण आपको घर से बाहर निजी वाहन लेकर निकालने पर ई-पास की जरूरत होगी.
झारखंड सरकार ने इसके लिए ऑनलाइन ई-पास बनाने के लिए वेबसाइट epassjharkhand.nic.in भी जारी कर दिया है. अगर आप बिना ई-पास के निकलते है तो आप परेशानी में आ सकते हैं.
बता दें सरकार द्वारा दावा किया गया था के ई-पास बनाने में किसी प्रकार का कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा. साथ ही बताया गया था की सिर्फ एक मिनट में ई-पास बन जायेंगे.
पर सरकार का दावा पूरी तरह से फ़ैल हो गया है. आपको बता दें सरकार द्वारा जारी किया गया वेबसाइट epassjharkhand.nic.in क्रेश क्र गया है. वेबसाइट खुलने का नाम नहीं ले रहा है जिससे आम जन परेसान है.
अब आइसे में अगर कोई बिना ई-पास के घर से निकलता है किसी जरुरी काम को लेकर तो परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. हो सकता है जारी गाइडलाइन्स के अनुसार मुस्किल में आजाए.
अब ऐसे में सरकार क्या कदम उठती है देखने वाली बात है. खबर लिखने तक वेबसाइट क्रश ही है, उम्मीद जताई जा रही है के जल्द ही वेबसाइट दुबारा काम करना स्टार्ट कर देगी.
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram
0 Response to "फेल हुआ 1 Minute में E-Pass बनाने का दावा, E-Pass वेबसाइट काम करना बंद"
Post a Comment