साहिबगंज समेत क्षेत्र में ईद की नमाज लोगों ने अपने घर पर ही की अदा, ईद रहा फीका


Sahibganj News : रमजान महीने की 30 रोजे के बाद शुक्रवार को ईद की नमाज सादगी व सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए लोगों ने अपने - अपने घर पर ही ईद की नमाज अदा की।

sahibganj samet kai jagah me eid ki namaz logon ne apne ghar par hi kiya ada

ज्ञात होगा कि वैश्विक महामारी कोरोना के लहर और इसका हर किसी पर कहर को देखते हुए सरकार के गाइडलाइन का पालन करते हुए मुस्लिम समुदाय की सबसे बड़ा त्योहार ईद उल फितर की नमाज शुक्रवार को अदा की गई।  

ईद पर नहीं हुई ईद मिलन

कोरोना काल के पूर्व ईद के मौके पर ईद मिलन होती थी जहां ईद मिलन के मौके पर दोस्त अहबाब एक दूसरे के घर जाकर मीठी सेवइयां भी खाते थे. साथ ही ईद के खुसी मे एक दुसरे से गले मिल कर मुबारक बाद देते थे।


लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को देखते हुए सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए जिले के मुफ्ती वह मौलवियों ने पहले ही एलान कर दिया था की ईद के मौके पर हाथ ना मिलाना और न ही किसी से गला मिलें।

ईद के मौके पर बच्चों के चेहरों में दिखाई दी मायूसी

ईद खुशीयों का त्यौहार है, खास कर बच्चों में जयादा खुसी होती है कियूं कि बच्चे इस त्योहार में घुमने घरों से बाहर जाते है लेकिन कोरोनावायरस के चलते इस खुशी के त्यौहार में बच्चे के चेहरो में उदासी दिखाई दी।

वही सनमनी गाँव के अनिस अंसारी, अफताब अंसारी मुमताज, शफ़िक, महफूज, रियाज, सद्दाम हुसैन, शाकीब इमरान इस्तेखार ने बताया की कोरोना को लेकर इस बार भी ईद फीकी रही लोगो ने पुराने कपड़े पहनकर ही अपने - अपने घरों मे ईद की नमाज अदा किया।


सरकार के गाइडलाइन्स के वजह से बाजार में कपड़ों की दुकानें बंद है, जिसके कारण लोग अपने पुराने कपडे पहन कर ही ईद की नमाज़ अदा की और फ़ोन पर ही रिश्तेदारों और दोस्तों को ईद की मुबारकबाद दी।

ईद के नमाज पर कोरोना से निजात के लिए मांगी गई मगफिरत की दुआ

ईद नमाज़ के बाद सभी नमाजियों ने पूरे कायनात के लिए कोरोना वायरस से निजात को लेकर मगफिरत की दुआ की, वही दुआओं में कोरोना वायरस लाइलाज बीमारी जो दिन - ब - दिन अपना पांव पसार रहा है, जहां तेजी से हर दिन इसका आंकड़ा दर्ज किया जा रहा है।


जिसका मात्र एक बचाव एहतियात ही करोना वायरस से बचा जा सकता है, साहिबगंज क्षेत्र के इमाम मुफ्ती ने लोगों को सामाजिक दूरियां का पालन घर पर ही रह कर ईद और ऑनलाइन के माध्यम से ही मुबारकबाद देने की अपील की है।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram

Related News

0 Response to "साहिबगंज समेत क्षेत्र में ईद की नमाज लोगों ने अपने घर पर ही की अदा, ईद रहा फीका"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel