मस्जिद, ईदगाह, दरगाह, इमामबाड़ा आदि स्थानों पर नमाज ना पढ़ें, भीड़ इकट्ठा ना करें : D C


ईद - उल फितर के शुभ अवसर पर अपने घरों में रहकर ही करें इबादत

Sahibganj News : मुस्लिम समुदाय का मुख्य पर्व ईद - उल फितर पूरी दुनिया सहित साहिबगंज जिला में आज मनाया जा रहा है.

मस्जिद, ईदगाह, दरगाह, इमामबाड़ा आदि स्थानों पर नमाज ना पढ़ें, भीड़ इकट्ठा ना करें : D C Sahibganj

ईद भाईचारे एवं शांति का त्योहार है. इस दिन सुबह में इस्लाम धर्मावलंबी ईदगाह तथा शहर के मुख्य मस्जिद सहित अन्य छोटे - बड़े मस्जिदों में सामूहिक रूप से नमाज अदा करने के लिए सभी मुस्लिम इकट्ठा होते हैं.
 
परंतु उल्लेखनीय है कि पूरे भारत वर्ष में करोना वायरस के संक्रमण के प्रकोप को रोकने के लिए पूरे झारखंड में स्वस्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत लॉकडाउन किया गया है. जिसे स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का नाम दिया गया है.

इसके तहत 5 से अधिक व्यक्तियों का कहीं भी एकत्रित होना वर्जित है एवं त्योहारों, सार्वजनिक स्थलों पर समारोह सभा, जुलूस, रैली, शोभायात्रा की अनुमति नहीं दी गई है.


साथ ही कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने हेतु राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में किसी भी सार्वजनिक स्थानों जैसे मस्जिद, ईदगाह, दरगाह, इमामबाड़ा आदि स्थानों पर नमाज पढ़ने एवं भीड़ इकट्ठा करने की इजाजत नहीं है.

संप्रदायिक तनाव व आशंका को दृष्टिगत रखते हुए विशेष सतर्कता एवं चौकसी बरतें

साहिबगंज उपायुक्त रामनिवास यादव ने कहा कि जिले में संप्रदायिक तनाव अभी व्याप्त नहीं है. फिर भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है, क्योंकि पूर्व में कई स्थानों पर ऐसे अप्रिय घटना घट चुकी है.

इसके अतिरिक्त राज्य की संप्रदायिक संवेदनशीलता तथा अतीत में उत्पन्न संप्रदायिक तनाव व आशंका को दृष्टिगत रखते हुए विशेष सतर्कता एवं चौकसी बरतने तथा पूर्व सतर्कता मूलक कार्रवाई की आवश्यकता है. इस दिशा में संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा - निर्देश दे दिया गया है.


संप्रदायिक संगठनों, असामाजिक तत्वों, उग्रवादियों एवं अन्य तत्वों पर रखें नजर संप्रदायिक स्थिति की संवेदनशीलता तथा गर्त वर्ष एवं इस वर्ष देश में अन्यत्र हुए सांप्रदायिक उपद्रवों के आलोक में संप्रदायिक संगठनों,

असामाजिक तत्वों, उग्रवादियों एवं अन्य तत्वों पर भी जिनसे किसी तरह की अशांति की आशंका हो तो वहीं सतर्कता बरती जाए। इसके लिए थाना का सीडी पार्ट-3 मार्ग दर्शक होगा.

जिले में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई

ईद - उल फितर के लिए अभी तक साहिबगंज जिले में किसी प्रकार की संप्रदाय अशांति की कोई विशिष्ट आशंका प्रतिवेदित नहीं हुई है. फिर भी साहिबगंज जिले में विधि व्यवस्था बनाये रखने हेतु दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति उपायुक्त रामनिवास यादव एवं पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा की संयुक्त आदेश पर की गई है.

यह प्रतिनियुक्ति दिनांक 14.05.2021 की सुबह 06:00 बजे से शुरू होगी तथा दिनांक 15.05.2021 अथवा त्योहार की समाप्ति तक लागू रहेगी. सभी स्वास्थ्य निर्देशों का पालन करते हुए ईद मनाये.


कोरोना वायरस के खतरे को लेकर उपायुक्त औऱ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए सभी स्वास्थ्य निर्देशों का पालन करते हुए रमजान के इस पाक दिनों में राष्ट्र की खुशहाली और स्वस्थ राष्ट्र की दुआ करें.

________________________________________

जिला कोविड-19 नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन नम्बर
🖁6287590758, 🖁9006963963,
📞06436356485, 📞06436222100
________________________________________

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram

0 Response to "मस्जिद, ईदगाह, दरगाह, इमामबाड़ा आदि स्थानों पर नमाज ना पढ़ें, भीड़ इकट्ठा ना करें : D C"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel