साहिबगंज सहित बरहेट क्षेत्र के लोगो ने देखा ईद का चांद, आज मनाई जाएगी मीठी ईद
Sahibganj News : रमजान का पाक महीना गुरुवार को ईद का चांद देखते ही खत्म हो गया. रमजान महीना के उपवास का गुरुवार को 30वां रोजा खत्म हुआ है. पुरे भारतवर्ष में शुक्रवार ईद मनाई जाएगी.
आपको ज्ञात होगा की महीने भर चलने वाला रमजान का उपवास ईद - उल फितर के साथ खत्म होता है, जो दुनिया भर के मुसलमानों के सबसे बड़े त्योहारों में से एक है. रमजान के आखिरी दिन चांद दिखने के साथ ही ईद मनाई जाती है.
बिना चांद देखे ईद नहीं
ईद का त्यौहार चांद पर ही निर्भर होता है चांद देखने के बाद ही भारत समेत पूरी दुनिया में ईद मनाई जाती है. जहा गुरुवार को साहिबगंज क्षेत्र के सभी लोगों ने ईद के चांद का दीदार किया है.ईद के चांद देखने के बाद बच्चों में उत्साह देखने के साथ - साथ मायूसी भी दिखाई दी, क्योंकि वैश्विक महामारी करोना के कारण इस बार सभी के ईद फीके होने वाली हैं.
सरकार के गाइडलाइन के तहत कोरोनावायरस के लहर को देखते हुए घर पर ही ईद की नमाज अदा करने की हिदायत दी गई है.
बढ़ते करोना के कारण ईद के मौके पर ध्यान देने वाली बातें
जिले के मुफ्ती व मौलवियों ने बढ़ते कोरोना को देखते हुए ईद के मौके पर हाथ ना मिलाने व गले ना लगने की बात कही है. साथ थी सामाजिक दूरियां का पालन करते हुए अपने घर पर ही ईद की नमाज अदा करने की बात कही है.
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram
0 Response to "साहिबगंज सहित बरहेट क्षेत्र के लोगो ने देखा ईद का चांद, आज मनाई जाएगी मीठी ईद"
Post a Comment