लापता बालक को बलबड्डा थाना की पुलिस ने किया उसके मामा के हवाले


गोड्डा : बिहार राज्य के नालंदा जिला अंतर्गत सरमेरा थाना क्षेत्र के चुहरचक गांव के रामाशीष यादव का पुत्र दीपक कुमार भागलपुर जिले के सबौर थाना अंतर्गत कुरपट गांव से दो महीने से लापता था।

लापता बालक को बलबड्डा थाना की पुलिस ने किया उसके मामा के हवाले

बाद में झारखण्ड राज्य के गोड्डा जिला अंतर्गत बलबड्डा थाना क्षेत्र के बहेरा गांव के पंडाल में बैठे कुछ स्थानीय ग्रामीणों ने उसे देखा।

फिर बलबड्डा थाना प्रभारी दीपनारायण सिंह को सूचित किया गया। जिसके बाद दीपनारायण सिंह ने अपनी तत्यपरता दिखाते हुए गुमशुदा बालक के परिजनों को सूचित किया।

जहां बाद में लड़के के परिजनों ने बताया कि लड़का के मामा को लड़के को सुपुर्द कर दिया जाय। जिसके बाद बलबड्डा थाना प्रभारी दीपनारायण सिंह ने उक्त बालक को उसके मामा के सुपुर्द कर दिया।

आपको बता दे कि बलबड्डा थाना प्रभारी आजकल काफी सहारनीय काम कर रहे हैं। गुमशुदा बालक को मामा के पास सौंपने से पहले बिस्कुट और भोजन के रुपए भी थाना प्रभारी ने दिए।

इस मानवीय मूल्यों के लिए बलबड्डा थाना क्षेत्र मे बलबड्डा थाना प्रभारी की काफी चर्चा जोरोशोरो से है। इसके पहले भी कई लोगो की सहायता बलबड्डा थाना प्रभारी ने किया है।

Sahibganj News के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें
By : राधेश्याम यादव

0 Response to "लापता बालक को बलबड्डा थाना की पुलिस ने किया उसके मामा के हवाले"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel