साहिबगंज के बरहेट सहित आस - पास के पुरे गाँवो की बिजली हल्के बारिश से बाधित


Sahibganj News : साहिबगंज के बरहेट में रविवार शाम मौसम ने अचानक करवट ली। करीब 5 बजे पहले तेज हवाओं के साथ बुंदाबुंदी होने लगी फिर 6 बजते ही इन हवाओं ने आंधी का रूप ले लिया।

sahibganj ke barhet sahit aas - pas ke pure gaon ki bijali halke barish se badhit

वहीं हल्की हवा के बाद बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। आपको ज्ञात होगा की अक्सर बरहेट प्रखंड सहित पूरे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति हल्की सी बारिश और बिजली गूल होना आम बात हो गई है।

क्षेत्र में बिजली की सप्लाई शाम को बारिश होते ही रात्री को काट दी जाती है, रात भर बिजली बाधित रहना आम बात हो गया है। खास कर गाँव देहात की बिजली हल्के बारिश के बाद काटना एक नियम बना हुआ है।

क्षेत्र मे बिजली मेंटेनेंस के नाम पर लगभग 15 दिनों से सुबह 7:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक बिजली काट कर रखा जा रहा है। वही कभी कभार 3:00 बजे के बाद बिजली क्षेत्र के लोगों को मिल रहा है


लेकिन रात्रि 11:00 बजे के बाद 15 दिनों से बिजली काट देना एक गंभीर समस्या बन गया है। इसके बावजूद हल्की बारिश और बिजली की समस्या, ग्रामीणो ने निराशा जताते हुए कहा की मुख्यमंत्री क्षेत्र का यह आलम है तो बाकी क्षेत्र का क्या हाल होगा।



इस विषय पर बरहेट पॉवर हाउस के कर्मचारी से बात करने पर कहा की फ़ोल्ड के कारण हांथीगड़ फीडर सहित बाकी गाँवो की बिजली काट दी गई है।

Sahibganj News के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें

0 Response to "साहिबगंज के बरहेट सहित आस - पास के पुरे गाँवो की बिजली हल्के बारिश से बाधित"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel