हीरालाल नारसरिया चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा होम्योपैथिक दवाई आर्सेनिक एल्बम 30 बनाने का हुआ उद्घाटन
Sahibganj News : होम्योपैथिक दवाई आर्सेनिक एल्बम 30 बनाने का उद्घाटन समारोह ऑनलाइन ज़ूम ऐप के माध्यम से संपन्न हुई।
कार्यक्रम का उद्घाटन उत्तर पूर्व क्षेत्र (बिहार -झारखंड) के क्षेत्रीय मंत्री रामावतार नारसरिया एवं क्षेत्रिय सचिव मुकेश नंदन ने संयुक्त रूप से किया ।अपने उद्बोधन में रामावतार नारसरिया ने बताया कि ऐसी कोई रात नहीं जिसकी सुबह नहीं होती। हमें सकारात्मक सोच के साथ अपने कार्य में लगे रहना है।
उन्होंने बताया कि आर्सेनिक एल्बम 30 रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। जिसकी स्वीकृति आयुष मंत्रालय ने भी प्रदान की है। वहीं मुकेश नंदन ने बताया कि हमें ग्रामीण क्षेत्रों में इस होम्योपैथी दवाई का वितरण करना है।
साहिबगंज विभाग प्रमुख रामावतार साहू ने बताया कि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के आचार्य के साथ-साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता भी तन - मन - धन से इस ईश्वरीय कार्य में लगे हुए हैं।
उन्होंने बताया कि साहिबगंज विभाग में 23000 दवाई की शीशी सुदूर ग्रामीण एवं जनजातीय क्षेत्रों में वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है। पाकुड़ समिति के कोषाध्यक्ष राजेंद्र के प्रश्न का जवाब देते हुए रामावतार साहू ने बताया कि सुई लेने के बाद भी इस दवाई को लिया जा सकता है।
यह दवाई रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। कार्यक्रम का संचालन सह परिचय डा. शैलेश मिश्र एवं शांति पाठ संजीव झा ने किया। कार्यक्रम में अजय कुमार तिवारी, प्रदेश सह सचिव विद्या विकास समिति ,
सुरेश मंडल (देवघर विभाग प्रमुख) रमेशमणि पाठक (राँची विभाग प्रमुख), डा. मृदुला सिन्हा, डॉ. विजय कुमार, कमल कृष्ण भगत, विजय शंकर सिंह, दीनानाथ साह, कमल महतो, अंकित शर्राफ, तीनों संकुल के संकुल प्रमुख,
14 विद्यालयों के प्रधानाचार्य, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक, विजय कुमार एवं जिला संघचालक डा. राजकुमार साह एवं आचार्य बंधु उपस्थित थे। जबकि ज़ूम एप्प के माध्यम से कार्यक्रम में कुल 68 लोग एक साथ जुड़े रहे।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram
0 Response to "हीरालाल नारसरिया चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा होम्योपैथिक दवाई आर्सेनिक एल्बम 30 बनाने का हुआ उद्घाटन"
Post a Comment