रुपा तिर्की आत्मघात काँड की जाँच रिपोर्ट आई, जिसका डर था वही हुआ
Sahibganj News : साहिबगंज महिला थानेदार रुपा तिर्की की मौत निजी एवं व्यक्तिगत है। जिसकी अबतक उपलब्ध साक्ष्य एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर उनकी मौत के जिम्मेदार शिवकुमार कनौजिया को माना गया है और उनके विरुद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
मालूम हो कि आरक्षी पुलिस अधीक्षक अनूरंजन किस्पोट्टा के नेतृत्व मेँ पाँच सदस्यीय टीम का गठन किया गया था। टीम ने अपना जाँच प्रतिवेदन समर्पित कर दिया है। पोस्टमोर्टम की वीडियोग्राफी दण्डाधिकारी की उपस्थिति में कराई गई थी।
जहां मृत्यु का कारण Asphyaxia Due To Hanging बताया गया है। इसका मतलब़ यह हत्या नहीँ बल्कि आत्महत्या का मामला है। साहिबगंज जिला कप्तान के रिपोर्ट में शिवकुमार कनौजिया नामक व्यक्ति पर रुपा तिर्की की भावनाओं को आहत करने और आत्महत्या को लेकर उकसाने का आरोप लगाया गया है।
विडियो में देखिए परिजनों का बयान ☝
जिसके कारण रुपा ने आत्महत्या कर ली। जाँच रिपोर्ट के अनुसार प्रथम दृष्टया मेँ शिवकुमार कनौजिया ही रुपा की मौत के जिम्मेवार और जिम्मेदार हैं। इसलिए शिवकुमार कनौजिया पर विभिन्न धाराओँ के तहत विधि सम्मत कार्यवाई की अनुशंसा की गई है।
जहां और विस्तृत जाँच में पुलिस जुटी हुई है। आरक्षी अधीक्षक ने जाँच रिपोर्ट मेँ बताया है कि रूपा तिर्की के परिवार द्वारा जिन तीन व्यक्तियों क्रमशः पंकज मिश्रा, पुलिस अवर निरीक्षक, मनीषा कुमारी और पुलिस अवर निरीक्षक ज्योत्सना कुमारी की इस घटना मेँ न तो तीनों की सँलिप्तता और सहभागिता या षड्यंत्र रचने के बिँदू पर कोई साक्ष्य अभी तक नहीं पाया गया है। आगे की जाँच जारी है।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "रुपा तिर्की आत्मघात काँड की जाँच रिपोर्ट आई, जिसका डर था वही हुआ"
Post a Comment