कोरोना महामारी के कारण IPL का 14वां सीजन हुआ रद्द
कोरोना के कारण दुबारा हर जगह लॉकडाउन लगाया जा रहा है या लॉकडाउन लग चूका है. ऐसे में कई लोगों की रोजी - रोटी चली गई तो कई कोरोना के डर से परेसान है.
घर पर रह कर लोग पैनिक हो रहे' है. ऐसे में IPL टूर्नामेंट एक मात्र मनोरंजन का सहारा था, जिसे लोग घर पर rah कर देख रहे थे. पर अब IPL पर भी कोरोना अपना कहर दिखा रहा है.
सबसे पहले खबर आई के Kolkata Knight Riders के दो खिलाडी कोरोना से संक्रमित हो गए जिसके कारण Royal Challengers Bangalore और Kolkata Knight Riders के बिच होने वाला मैच रद्द कर दिया गया.
पर अब कोरोना महामारी के कारण IPL का 14वां सीजन भी फिलहाल टाल दिया गया है. BCCI के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने आज मंगलवार को इस बात की जानकारी दी.
BCCI के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने कहा कि फिलहाल टूर्नामेंट सस्पेंड किया गया है. साथ ही उन्होंने कहा की हम देखेंगे कि इसे आगे पूरा कराया जा सकता है या नहीं.
इस बयान से प्रतीत होता है कि IPL के बचे 31 मैच अब फिरसे तय किए जा सकते हैं. आपको बता दें दो दिन में कई खिलाड़ियों, कोच और स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए है.
Sahibganj News के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "कोरोना महामारी के कारण IPL का 14वां सीजन हुआ रद्द"
Post a Comment