रूपा तिर्की को न्याय दिलाने की मांग को लेकर जस्टिस फॉर रूपा तिर्की संगठन सदस्यों ने रखा उपवास


उच्चस्तरीय जाँच की मांग हुई तेज, सड़क पर उतरने को दी चेतावनी

Sahibganj News : साहिबगंज की  महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग को लेकर रविवार को JUSTICE FOR RUPA TIRKEY संगठन के अध्यक्ष अरविंद कुमार गुप्ता के नेतृत्व में संगठन के दर्जनों सदस्यों ने अपने - अपने घरों पर ही रूपा तिर्की हत्याकांड का सीबीआई से जांच कराने की मांग को लेकर दो घंटे का उपवास सह धरना प्रदर्शन कर आंदोलन का बिगुल फूँका।

roopa tirkey ko insaf dilane ki mang ko le kar Justice for Roopa tirkey sangathan members ne rakha upawas

आज 10 बजे से 12 बजे तक संगठन के दर्जनों सदस्य अपने अपने हाथों में तख्ती लेकर अपने - अपने घर पर ही धरना प्रदर्शन एवं उपवास रखा। इस अवसर पर जस्टिस फॉर रूपा तिर्की के अध्यक्ष अरविंद कुमार गुप्ता ने कहा कि दिनांक 03.05.2021 को साहिबगंज महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की हत्या उनकी सरकारी आवास में ही अपराधियों के द्वारा कर दी गई थी।

परंतु 20 दिन बीत जाने के बाद भी असली अपराधियों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई है, बल्कि हत्या को आत्महत्या बताया जा रहा है। आम जनता में भी यह भावना प्रबल है कि मामले को दबाने के लिए सरकारी स्तर पर प्रयास किया जा रहा है। अतः जनता की भावनाओं को देखते हुए केंद्र एवं राज्य सरकार से अनुरोध है कि इस घटना का अविलम्ब सीबीआई जांच का आदेश दिया जाए, ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके।

आज के धरना कार्यक्रम में मुख्य रूप से जस्टिस फॉर रूपा तिर्की के अध्यक्ष अरविंद कुमार गुप्ता, सचिव अमित कुमार तोदी, अभिषेक शर्मा, सिद्धार्थ कुमार, रचना दयाल, दीपक कुमार, विक्की कुमार सहित दर्जनों सदस्य शामिल हुए।

बता दें कि इसके पूर्व दिनांक 21.05.2021 को हुए ऑनलाइन बैठक में निम्नलिखित निर्णय लिए गए थे

  • रूपा तिर्की जी को न्याय दिलाने के लिए एक संगठन बनाने का निर्णय लिया गया, संगठन का नाम - JUSTICE FOR RUPA TIRKEY - रखा गया I 
  • बैठक में सर्वसम्मति से अरविन्द कुमार गुप्ता को अध्यक्ष एवं अमित तोदी को सचिव मनोनीत किया गया।
  • दिनांक 22. 05.2021 को बहन रूपा को न्याय दिलाने के लिए जनजागरण अभियान चलाया जाएगा, जिसके तहत जस्टिस फॉर रूपा तिर्की के सदस्यगण फेसबुक के माध्यम से रूपा को न्याय दिलाने के संबंध में वीडियो बनाकर अपलोड करेंगे।

  • दिनांक 23. 05.2021 को सदस्यगण अपने अपने घरों में उपवास सह  धरना का कार्यक्रम करेंगे, जिसके तहत सदस्य गण अपने हाथों में तख्ती लेकर रूपा तिर्की को न्याय दिलाने की मांग झारखंड एवं केंद्र सरकार से करेंगे।
  • जब तक लॉकडाउन रहता है तब तक सदस्यगण प्रत्येक रविवार को अपने अपने घरों में ही रह कर 2 घंटे का उपवास, धरना प्रदर्शन एवं जन जागरण का कार्य करेंगे। लॉकडाउन समाप्त होने के बाद सरजमीन पर जोरदार आंदोलन आरंभ किया जाएगा।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram

0 Response to "रूपा तिर्की को न्याय दिलाने की मांग को लेकर जस्टिस फॉर रूपा तिर्की संगठन सदस्यों ने रखा उपवास"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel