हिन्दू मुस्लिम में जमीन संबंधित विवाद को लेकर खूब चले लाठी - डंडे
Godda : गोड्डा जिले के मेहरमा थाना क्षेत्र के अमजोरा - पिरोजपुर में दो गुटों में मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अमजोरा - पिरोजपुर गांव के रविदास टोला के समीप जमीन संबंधित मामले को लेकर जीतन मियां व नमकु तांती के बीच लाठी डंडे से जमकर मारपीट हुई है।
हालांकि स्थानीय लोगो ने घटना की सूचना गोड्डा एसपी वाय एस रमेश को दिया। जिसके बाद गोड्डा एसपी ने अपनी तत्परता दिखाते हुए मेहरमा थाना प्रभारी पल्लवी कुजूर व ताराचंद यादव को घटनास्थल पर जाने के आदेश दिए।
हालांकि मेहरमा पुलिस अपनी समय सीमा पर घटनास्थल पर पहुँच बड़ी घटना होने से बचा लिया। साथ ही घायल दोनों पक्षो को मेहरमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है। इधर घायलों की हालत में सुधार बताई जा रही है।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram
By : राधे श्याम यादव
0 Response to "हिन्दू मुस्लिम में जमीन संबंधित विवाद को लेकर खूब चले लाठी - डंडे"
Post a Comment