सेवा साधना हमारा संगठित प्रयास है : मधुसूदन गोपाल देव स्मृति न्यास संघ


Sahibganj News : मधुसूदन गोपाल देव स्मृति न्यास के स्थानीय संघ कार्यालय माधव निकेतन चौक बाजार के माध्यम से कोरोना जैसे वैश्विक महामारी में लगे लॉकडाउन में स्वयंसेवकों द्वारा लगातार बीस दिनों से अपने हाथों से स्वादिष्ट भोजन बनाकर वितरण किया जा रहा है।

Seva Sadhana is our organized effort: Madhusudan Gopal Dev Smriti Nyas Sangh

न्यास के सचिव डॉक्टर नितेश कुमार वर्मा ने कहा की यह भोजन शहर में घूम रहे ऐसे विक्षिप्त,गरीब, असहाय, जरूरतमंद तथा इस वैश्विक महामारी में सभी का सुरक्षा कर रहे प्रशासनिक जवान तथा हॉस्पिटल में सेवा दे रहे कर्मी को देने का कार्य स्वयंसेवक जाकर कर रहे हैं।

यह जन सेवा का कार्य किसी ना किसी रूप में ईश्वरीय कार्य माना जाता है। इस विषय को ध्यान में रखकर स्वयंसेवक प्रत्येक दिन यह कार्य कर रहे हैं। जहां काम वहां हम की भूमिका में लगे दर्जनों स्वयंसेवक प्रत्येक दिन ऐसा प्रयास कर रहे हैं कि कोई भी भूखा ना रहे।

विशेष बात यह है की समाज के हर वर्ग द्वारा प्रत्येक दिन किसी ना किसी माध्यम से किसी ना किसी रूप में जैसे सामग्री राशि अन्य कई प्रकार का सहयोग प्राप्त हो रहा है। स्वयं सेवक अर्थात स्वयं की प्रेरणा से कार्य करने वाला तथा राष्ट्र के लिए कार्य करने वाला स्वयंसेवकों का एकमात्र यही उद्देश्य होता है।


देश के अंदर जब जब किसी भी प्रकार की कोई भी विपत्ति अथवा संकट अथवा अकाल आया है तब तब स्वयंसेवक हनुमान की भांति इस कार्य में लगे रहते हैं। इस कार्य में साहिबगंज विभाग के विभाग प्रचारक विगेन्द्र  कुमार,

मधुसूदन गोपाल देवी स्मृति न्यास के सचिव डॉक्टर नितेश कुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष अंकित सर्राफ ,नगर व्यवस्था प्रमुख पंकज कुमार, विभाग संगठन मंत्री अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अभिषेक कुमार, मुकेश कुमार, नगर शारीरिक प्रमुख देव जीत कुमार, जिला व्यवस्था प्रमुख कुमार, सुमित कुमार, अजय कुमार, ऐसे कई स्वयंसेवक इस सेवा कार्य में लगातार लगे हुए हैं।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "सेवा साधना हमारा संगठित प्रयास है : मधुसूदन गोपाल देव स्मृति न्यास संघ"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel