मेटल लोड हाइवा फंसा गड्ढे में : ग्रामीण लगा रहे संवेदक पर आरोप


Godda : गोड्डा जिला के ललमटिया कोयला खदान क्षेत्र में जर्जर सड़क के कारण एक मेटल लोड हाइवा बुरी तइहा से गड्ढे में फंस गई है। सूत्रों की माने तो ललमटिया - बोआरीजोर मुख्य सड़क में मदरसे के ठीक नजदीक की है यह तस्वीर है।

Metal load hives in trapped pit : villagers accuse sensor

जहाँ एक मेटल लोडेड हाइवा नाले में फंस जाने की वजह से पल्टी मारते-मारते बच गई। बताया जा रहा है कि साहिबगंज जिला से मेटल लोड कर ललमटिया की ओर जा रही थी कि इसी बीच सड़क के किनारे गड्ढे होने के कारण वो फंस गई।

इधर कुछ स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की मरम्मति का कार्य प्रगति पर है। लेकिन संवेदक के मनमानी रवैया के कारण सड़क निर्माण का कार्य काफी धीमी गति से चल रही है।

भारी बारिश से साहिबगंज में तबाही

जिस कारण अक्सर इस तरह की घटनाएं होती रहती है। साथ ही गाड़ी फंस जाने के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है। जिससे सड़क से गुजरने वाले राहगीरों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।


जबकि सड़क जाम की घटना की सूचना पर ललमटिया पुलिस समाचार लिखे जाने तक जाम हटाने को लेकर पूरी तरह कोशिश कर रही है।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
By : Radhesayam Yadav

0 Response to "मेटल लोड हाइवा फंसा गड्ढे में : ग्रामीण लगा रहे संवेदक पर आरोप"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel