झारखंड लौटने वाले प्रवासी मजदूरों को कराना होगा कोविड टेस्ट


Jharkhand : कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए झारखंड सरकार के मुख्मंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड लौटने वाले प्रवासी मजदूरों को कोविड टेस्ट कराना अनिवार्य कर दिया है।

jharkhand lautne wale prawasi majduron ko karana hoga corona test

जबकि टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आने के उपरांत भी मजदूरों को सात दिनों के क्वारंटाइन में रहना होगा। वहीं टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद निर्धारित कोविड प्रोटोकॉल के तहत संबंधित का इलाज किया जाएगा।

इस बाबत सरकार द्वारा आदेश भी जारी कर दिया गया है। जारी आदेश के अनुसार कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए जांच का दायरा बढ़ाने की आवश्यकता है।

राज्य सरकार द्वारा दिशा - निर्देश के आलोक में उपायुक्त रामनिवास यादव ने जिले के सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं सभी अंचल अधिकारियों को दूसरे राज्यो से साहिबगंज आने वाले मजदूरों का जांच अनिवार्य कराने का निर्देश दिया।

इसके लिए उन्होंने समुचित प्रबंध करने की भी बात कही है। उन्होंने सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं सभी अंचल अधिकारियों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी के साथ तालमेल बैठाकर सभी बहार से आने वाले प्रवासी मजदूरों का रैपिड एंटीजन टेस्ट कराने का निर्देश दिया है।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "झारखंड लौटने वाले प्रवासी मजदूरों को कराना होगा कोविड टेस्ट"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel