Big Breaking : साहिबगंज के बरहेट में पकड़ा गया नटवरलाल : नकली थानेदार बन करता था अवैद्य वसूली
Sahibganj News : साहिबगंज जिला के बरहेट प्रखंड में पुलिस द्वारा एक नकली थाना प्रभारी (SHO) को रंगे हाथों गिरफ्तार करने का मामला प्रकाश में आया है। ये फर्जी पुलिस अधिकारी उस वक्त पकड़ा गया, जब वो अपने तीन साथियों के साथ रास्ते से गुजरने वाले वाहनों से अवैध वसूली कर रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात बरहेट थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि तलबरिया चौक पर चार लोग सूमो गाड़ी, सड़क पर लगाकर वाहनों से अवैध वसूली कर रहे हैं। उनमें से एक खुद को बरहेट थाना प्रभारी बता रहा है।
सूचना मिलने के बाद बरहेट थाना प्रभारी गौरव कुमार अपने लाव - लश्कर के साथ मौके पर पहुंचे और एक युवक को मौके से सूमो गाड़ी सहित गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसके 3 साथी रात के अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गए।
आरोपी की पहचान पाकुड़ जिले के लिट़्टीपाड़ा निवासी रॉबिन मंडल के रूप में हुई है। पूछ - ताछ में रॉबिन ने बताया कि वो अपने तीन साथियों के साथ वाहनों से अवैध वसूली का धंधा कर रहा था।
तभी वहां से गुजरने वाले गोड्डा जिला निवासी ट्रक ड्राइवर रंजन कुमार साह को उन चारों लोगों पर शक हुआ। उसने फौरन इस बात की जानकारी बरहेट थाना प्रभारी को फोन पर दी। फिर उसने चारों नकली पुलिसवालों को कागज दिखाने के बहाने बातों में उलझाए रखा।
तभी बरहेट थाना प्रभारी गौरव कुमार अपने टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और आरोपी रॉबिन मंडल को सूमो गाड़ी सहित दबोच लिया। पुलिस ने रॉबिन समेत चारों आरोपियों के खिलाफ अवैध वसूली का मामला दर्ज कर लिया है।
अब पुलिस फरार हुए तीन युवकों की तलाश में छापेमारी कर रही है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बरामद की गई सूमो गाड़ी भी रॉबिन मंडल की ही है, और रॉबिन ही गिरोह का सरदार और मास्टरमाइंड भी है।
पुलिस ने नटवरलाल शातिर आरोपी रॉबिन मंडल को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। बता दें कि इस तरह नकली थानेदार बनकर वाहन चालकों से अवैद्य वसूली का यह साहिबगंज जिला में पहला मामला है।
Sahibganj News के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "Big Breaking : साहिबगंज के बरहेट में पकड़ा गया नटवरलाल : नकली थानेदार बन करता था अवैद्य वसूली"
Post a Comment