पहाड़पुर पर बने इस वैलनेस सेंटर को टर्सरी सेंटर के रूप में किया जाएगा विकसित
पहाड़िया एवं आदिम जनजाति के गांवो से घिरे इस सेंटर पर दी जाएंगी सभी प्रकार की आपातकालीन स्वास्थ्य सुविधाएं।
Sahibganj News : उपायुक्त राम निवास यादव ने आज बोरियो प्रखंड के पहाड़पुर में बने हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त रामनिवास यादव ने बताया कि जिले में कोविड-19 की दूसरी लहर को देखते हुए पाया गया है कि जिले में टर्सरी सेवा की उपलब्धता नहीं है, साथ ही जिले के निजी अस्पताल भी टर्सरी सेवा देने में सक्षम नहीं है।
उन्होंने बताया कि जिले में कोई भी मरीज़ जो क्रिटिकल स्थिति में है एवं जिसे तत्काल सेवा की आवश्कता है, उसे जिले से धनबाद रांची आदि भेजना पड़ता है। इन्हीं आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए आज पीएचसी पहाड़पुर का निरीक्षण किया जा रहा है।
जो पहाड़िया एवं आदिवासी गांवो से घिरा हुआ है। ज़िले में हम इसे टर्सरी सेंटर के रूप में विकसित करने की अनुमति सरकार से लेने की योजना बना रहे हैं। उपायुक्त ने बताया कि पहाड़िया एवं अन्य आदिम जनजाति के गांव से गिरे इस क्षेत्र में टर्सरी सेंटर होने दे गांव के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकेंगी।
जिससे यहां के लोगों को दूसरे जिलों में इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा, साथ ही साथ आपातकालीन स्थिति में अन्य जिला ले जाने के क्रम में होने वाली मृत्यु से भी बचा जा सकेगा। उन्होंने बताया कि इसी संबंध में पहाड़पुर के पीएचसी में वायबिलिटी जांच की जा रही है,
जिसके उपरांत एक प्रपोजल बनाकर सरकार के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा एवं सरकार से अनुमति मिलने के बाद यहां आदिवासी एवं आदिम जनजाति के लोगों का मुफ्त इलाज किया जा सकेगा। साथ ही आम लोगों को यह सुविधा मिनिमम रेट के तहत मिनिमम चार्जेस में उपलब्ध कराया जाएगा।
उन्होंने बताया कि वायबिलिटी जांच एवं सरकार से अनुमति के पश्चात 6 महीने के भीतर टर्सरी सेंटर चालू कर दिया जाएगा। उपायुक्त रामनिवास यादव ने बताया कि टर्सरी सेंटर के साथ-साथ इस अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।
साथ ही साथ यहां पर ट्रॉमा सेंटर की स्थापना भी की जाएगी, उन्होंने बताया कि कई बार दुर्घटना होने के पश्चात मरीजों की मृत्यु धनबाद एवं रांची जाने के क्रम में हो जाती है, अतः ट्रामा सेंटर साहिबगंज जिले में होने से दुर्घटना के बाद आपातकालीन स्थिति में भी मरीजों को बचाया जा सकेगा।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "पहाड़पुर पर बने इस वैलनेस सेंटर को टर्सरी सेंटर के रूप में किया जाएगा विकसित"
Post a Comment