लोगों की सुरक्षा के लिए प्रतिनियुक्त पुलिसकर्मी पर बाइक सवार ने किया हमला


गंभीर रूप से घायल कांस्टेबल वर्तमान में इलाजरत

Sahibganj News : साहिबगंज उपायुक्त रामनिवास यादव ने जानकारी देते हुए बताया की दिनांक 18 मई के आसपास बुआरीजोर चेक नाका पर 'स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह' के अनुपालन हेतु पुलिस बल को तैनात किया गया था।

policekarmi par bike sawar ne kiya hamla

यहां पुलिस बल आवागमन करने वाले लोगों से ई-पास जांच करने के साथ-साथ संक्रमण की रोकथाम हेतु आवश्यक दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करवा रहे थे।

उन्होंने बताया कि इसी क्रम में बोरियो से गोड्डा ज़िले की तरफ जा रहा एक बाइक सवार ने जांच आदि के अनुपालन से गुस्से में आकर प्रतिनियुक्त कॉन्स्टेबल पर हमला किया। इस हमले में वह कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हुआ जो वर्तमान समय में भी अस्पताल में इलाजरत है।

जनता की सुरक्षा हेतु कार्यरत पुलिसकर्मियों एवं प्रशासन के लोगों पर इस प्रकार की हमले की घटना को निराशाजनक बताते हुए, उपायुक्त राम निवास यादव एवं पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने जिले वासियों से अपील की है,

कि वह कोरोना संक्रमण के दौरान 'स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह' का अनुपालन करा रही पुलिस एवं प्रशासन के दल का सहयोग करें, आगे उन्होंने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति पुलिस या प्रशासन पर किसी भी प्रकार का बल प्रयोग यह हमला करते हुए पाया जाएगा तो प्रशासन उन पर सख़्त वैधानिक कार्यवाही करेगी।


इस संबंध में उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने लोगों से यह भी अपील की कि स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का अनुपालन जिले वासियों की सुरक्षा हेतु आवश्यक है इसलिए लोग पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करें एवं आपा खोने से बचें।
________________________________________

जिला कोविड-19 नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन नम्बर
🖁6287590758, 🖁9006963963,
📞06436356485, 📞06436222100
________________________________________

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

Related News

0 Response to "लोगों की सुरक्षा के लिए प्रतिनियुक्त पुलिसकर्मी पर बाइक सवार ने किया हमला"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel