साहिबगंज : प्रेमी युगल के बीच मोबाईल लोकेशन बनी बाधा : पकड़े गए युगल
Sahibganj News : साहिबगंज जिरवाबड़ी थाना क्षेत्र के बड़ा पचगढ़ में एक प्रेमी युगल पिछले कुछ दिनों से फरार चल रहे थे। जबकि फरार युवती के परिजनों द्वारा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी।
वहीं जिरवाबाड़ी पुलिस द्वारा प्रेमी जोड़े के मोबाईल की ट्रेसिंग की जा रही थीं। मोबाइल ट्रेसिंग के आधार पर पुलिस को सफलता मिली।
स्थानीय पुलिस को बुधवार की रात्रि मोबाइल लोकेशन के आधार पर झरना कॉलोनी क्षेत्र में छापामारी कर उन दोनों को बरामद करने में सफलता मिली। सूत्रों की मानें तो दोनों युवक - युवती शादी करने करने के इरादे से अपने - अपने घर से भाग गए थे।
जबकि गुरुवार की सुबह से ही दोनों परिवार के परिजन आपसी समझौता कराने की नीयत से दिनभर ओपी थाना में अपनी जुगत भिड़ाते रहे। परंतु लड़के पक्ष के द्वारा कुछ बिंदु पर समझौता नहीं होने के कारण थाना द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर ली गई हैं।
इस संबंध में थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि दोनों ही युवक - युवती नाबालिग है। इसलिए कोर्ट के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। उधर उक्त नाबालिग लड़की को देवघर रिमांड होम भेजा गया है।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram
0 Response to "साहिबगंज : प्रेमी युगल के बीच मोबाईल लोकेशन बनी बाधा : पकड़े गए युगल"
Post a Comment