सेवाभाव से लगे RSS को साहेबगंज विभाग से मिला ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर व ऑक्सिमीटर
Sahibganj News : जब से देशभर में कोविड-19 महामारी छाया है। तबसे देशभर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता विभिन्न प्रकार से इसे हराने में जी जान से जुटे हुए हैं।
साहेबगंज विभाग ( साहेबगंज व पाकुड़ जिला) में भी सभी चार नगरों एवं 15 प्रखंडों मैं कार्यकर्तागण अपने सामाजिक दायित्व का स्वयं बोध करते हुए तन - मन - धन से जरूरतमंदों की सेवा में लगे हुए हैं।
इस कार्य में अनेक स्वयंसेवकों ने अपने जीवन तक को समर्पित कर दिया है। इसी सेवा भाव को देखते हुए "राष्ट्र संवर्धन समिति" की झारखंड इकाई ने साहेबगंज विभाग को कुल 6 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराया है।
जिसका इस्तेमाल साहेबगंज व पाकुड़ जिलों के होम आइसोलेशन में रहने वाले जरूरतमंद मरीजों की सेवा में किया जा रहा है। इस कार्य हेतु समाज से भी विभिन्न प्रकार के सहयोग प्राप्त हो रहे हैं।
प्रसिद्ध कलिंगा होटल के मालिक स्वर्गीय भोला प्रसाद यादव की स्मृति में उनके सुपुत्र सुमित यादव ने भी सहयोग करते हुए तीन ऑक्सीमीटर उपलब्ध कराया है।
इस क्रम में मंगलवार को साहिबगंज कार्यालय माधव निकेतन में पूजन व आरती के साथ इन सभी उपकरणों को जरूरतमंदों की सेवा हेतु, सेवा विभाग को समर्पित किया गया।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ साहिबगंज के विभाग प्रचारक बिगेन्द्र कुमार ने इस अवसर पर बताया कि कोविड-19 महामारी को देखते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की साहिबगंज विभाग इकाई अपने सेवा विभाग के माध्यम से कुल 11 आयामों पर काम कर रही है।
प्रत्येक आयाम के लिए अलग-अलग कार्यकर्ताओं को दायित्व दिया गया है जिनका नाम व संपर्क सूत्र इस प्रकार है।
- ऑक्सीजन सिलेंडर/ कंसंट्रेटर, ऑक्सीमीटर- आलोक कुमार 9431918862 एवं राजीव कुमार 8409532228
- बेड, आईसीयू, वेंटीलेटर- डॉ सुरेंद्र नाथ तिवारी 70045111208
- पैरामेडिकल सहयोग, संक्रमित परिवारों के लिए मेडिसिन व्यवस्था- डॉ देवव्रत 9431517413
- कोविड-19 टीकाकरण की जानकारी- मोतीलाल सरकार 7004758296
- रक्तदान एवं प्लाज्मा व्यवस्था- अभिषेक कुमार 8340586096
- डॉक्टर्स कनेक्ट, शव वाहन, मृत्यु प्रमाण पत्र- अंकित सर्राफ 8340516243
- एंबुलेंस, आपातकालीन सेवा- समीर कुमार 88628 42524
- डाटा एवं फीडबैक- सुनील कुमार 7004425167
- सर्व व्यवस्था प्रमुख सहयोगी- डॉ नितेश कुमार 7004355814 व कृष्णबल्लभ 8340795026
- कार्यालय व्यवस्था एवं अन्य जानकारी- देवजीत कुमार 6206385426
- आर्सेनिक 30 वितरण प्रमुख- पुष्कर लाल 7004796068
उपरोक्त व्यवस्था के अतिरिक्त भी पीड़ित परिवारों को गर्म भोजन एवं जरूरतमंदों को आवश्यक सामग्री की पैकेट की व्यवस्था की गई है। लॉकडाउन के कारण मानसिक रूप से दिव्यांग बेघर लोगों को ढूंढ कर उन्हें भी भोजन के पैकेट दिए जा रहे हैं।
नगर क्षेत्र में विचरण करने वाले अनाथ गोवंश व अन्य पशु - पक्षियों के लिए भी दस अलग-अलग बस्तियों में नाद की व्यवस्था की गई है। आसपास के कुछ परिवारों को प्रत्येक नाद की जिम्मेवारी दी गई है। जिससे चारे की आपूर्ति होती रहे।
आरएसएस ने कार्यकर्ताओं एवं जन सामान्य से अपनी-अपनी छतों पर पक्षियों के लिए दाना एवं पानी की व्यवस्था करने का आग्रह किया है। इस पुनीत कार्य में सभी अनुषांगिक संगठनों एवं समाज का पूरा सहयोग मिल रहा है। निश्चय ही जीत हमारी होगी कोरोनावायरस हारेगा।
________________________________________
जिला कोविड-19 नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन नम्बर
🖁6287590758, 🖁9006963963,
📞06436356485, 📞06436222100
________________________________________
Sahibganj News के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "सेवाभाव से लगे RSS को साहेबगंज विभाग से मिला ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर व ऑक्सिमीटर"
Post a Comment