तीसरी लहर का बच्चो पर सर्वाधिक असर की बातें अफवाह : एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया


Jharkhandएम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने आज साफ किया कि तीसरी लहर के दौरान इसका बच्चो पर सर्वाधिक असर की बातें बेबुनियाद और अफवाह है।

tisri lahar ka bachcho par sarvadhik asar ki baten afwah

तीसरी लहर का बच्चो पर सर्वाधिक असर होगा, इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नही है। फिर सवाल उठता है कि तीसरी लहर को लेकर देश के अधिकत्तर विशेषग्यो और जानकारों में राय भिन्न क्यों है?

अबतक देश के ज्यादातर स्वास्थ्य विशेषज्ञ महामारी के तीसरे लहर की आशंका जता चुके है। और लगातार इसका बच्चो पर असर होने की बातें भी करते रहे है।

मगर रणदीप गुलेरिया के स्पष्टीकरण के बाद सवाल ये है कि क्या देश के लोगो को तीसरे लहर के नाम पर बेबुनियादी दावों और अफवाहों से डराया जा रहा है ?

ज्यादात्तर राज्यो में तीसरे लहर के नाम पर चाइल्ड डेडिकेटेड वार्ड की जो स्थापना की जा रही है उसके पीछे का कोई वैज्ञानिक प्रमाण नही है ?

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "तीसरी लहर का बच्चो पर सर्वाधिक असर की बातें अफवाह : एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel