साहिबगंज कांग्रेस ने किया स्वास्थकर्मियों, पुलिसकर्मियों एवं सफाईकर्मियों के बीच भोजन का वितरण
Sahibganj News : साहिबगंज जिला कांग्रेस कमिटी द्वारा पूरे जिला में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के पुण्यतिथि के अवसर पर कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन प्रतिदिन किया जा रहा है।
इसी क्रम में सोमवार को जिला कांग्रेस कमिटी द्वारा साहिबगंज सदर अस्पताल पहुंचकर अस्पताल में उपस्थित स्वास्थ्यकर्मियों, सफाईकर्मियों और पुलिसकर्मियों के बीच दोपहर का भोजन का पैकेट दिया गया।
मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनुकूल मिश्रा ने कहा कि जब कोरोना महामारी में सारे लोग अपनी जान बचाने के लिए घर से नहीं निकल रहे हैं। पुत्र अपने माता - पिता को छोड़कर भाग जा रहा है, इंसानियत शर्मसार हो रही है।
ऐसे में आप स्वास्थ्यकर्मियों ने जिस समर्पण भाव से लोगों की जान बचाने के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी है, उसकी प्रशंसा शब्दों में नहीं किया जा सकता। आप सभी ने देश और समाज में एक मिसाल कायम किया है।
हम सभी आपके आभारी हैं और हमें जबभी मौका मिलेगा। हमभी आपकी सेवा के लिए हाज़िर मिलेंगे। पुलिसकर्मियों से मिलकर भोजन का पैकेट देते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि इस महामारी में आपकी सेवा भी सराहनीय है।
मौके पर जिला अध्यक्ष अनुकूल मिश्रा के साथ जिला सचिव सरफ़राज़ आलम, जिला सचिव नित्यानंद गुप्ता, जिला संगठन सचिव रंजीत सिंह, सेवादल प्रमुख अल्ताफ हुसैन, रियाजुल अंसारी एवं अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।
______________________________
𝐃𝐢𝐬𝐭𝐫𝐢𝐜𝐭 𝐂𝐨𝐯𝐢𝐝 𝐂𝐨𝐧𝐭𝐫𝐨𝐥 𝐑𝐨𝐨𝐦 𝐍𝐮𝐦𝐛𝐞𝐫
📱 287590758, 📱 9006963963
🕿 06436356485, 🕿 06436222100
______________________________
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram
0 Response to "साहिबगंज कांग्रेस ने किया स्वास्थकर्मियों, पुलिसकर्मियों एवं सफाईकर्मियों के बीच भोजन का वितरण"
Post a Comment