साहिबगंज उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं मुखिया गणों से की ऑनलाइन बैठक


Sahibganj News : साहिबगंज उपायुक्त रामनिवास यादव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम हेतु सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, विभिन्न पंचायतों के मुखिया गणों के साथ ऑनलाइन समीक्षा बैठक की।

sahibganj dc ne prakhand vikas padadhikari or mukhiya ganon se ki online baithak

बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में कुछ कमी आई है। परंतु अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोविड-19 संक्रमण अपना पैर पसार रहा है, इसलिए स्थिति पर नियंत्रण हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य व्यवस्था को अपेक्षाकृत सुदृढ़ करने की दिशा में और अधिक प्रयास किए जाने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि उक्त क्रम में यह आवश्यक है कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 संक्रमण के खिलाफ जांच तथा समय जांच परिणाम समुचित संख्या में सुव्यवस्थित, आइसोलेशन केंद्र की स्थापना, समुचित उपचार तथा जागरूकता की प्रभावी कार्य योजना बनाई जाए।

इस संबंध में उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को "प्रखंड कोविड टास्क फोर्स" बनाने का निर्देश दिया था। जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी,

थाना प्रभारी, महिला पर्यवेक्षिका, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर एक टीम की तरह कार्य करने का निर्देश दिया।


इस दौरान उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को प्रखंड स्तर पर संबंधित प्रखंड में कार्यरत समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों की आंगनबाड़ी सेविका, आंगनवाड़ी सहिया, बहुउद्देश्यीय कार्यकर्ताओं को रेट आधारित कोविड-19 जाँच का प्रशिक्षण प्रदान करने का निर्देश भी दिया।

________________________________________

जिला कोविड-19 नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन नम्बर
🖁6287590758, 🖁9006963963,
📞06436356485, 📞06436222100
________________________________________

Sahibganj News के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें

0 Response to "साहिबगंज उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं मुखिया गणों से की ऑनलाइन बैठक"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel