SAHIBGANJ का मौसम : दस मई तक बादल छाये रहने की संभावना, जानें - किन-किन जिलों में होगी बारिश
Sahibganj News : झारखंड के साहिबगंज समेत अलग - अलग जिले में अगले दस मई तक आसमान में बादल छाये रहने की संभावना है. इस दौरान झारखंड के साहिबगंज समेत राज्य के अलग-अलग जगह बारिश होने की संभावना है.
इस दौरान कवी भी तेज हवा के साथ आंधी भी चल सकती है. इया दौरान तापमान में भी चार डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार दस मई तक हजारीबाग, देवघर,
साहेबगंज समेत झारखंड के धनबाद, खूंटी, और गुमला, बोकारो, और सिमडेगा, रामगढ, और पूर्वी सिंहभूम, और पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां, और दुमका, गिरिडीह, और गोड्डा, जामताड़ा, और पाकुड़ और शामिल है.
इस सभी जगह बारिश और तेज हवा के साथ आंधी दस मई तक कभी भी आसकते है. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार इन दिनों झारखंड राज्य के कुछ जगह हल्के मध्यम से बारिश होगी.
इस दौरान थडरिंग की संभावना भी बन रही है. साथ ही पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला खरसावा पूर्वी सिंहभूम में बारिश की जयादा संभावना जताई गई है.
इस दौरान झारखंड के कई राज्य के तापमान में गिरावट होगी, जो 35 डग्री सेल्सियस तक होगा. विभाग की मानें तो इस दौरान आने वाले पांच दिनों के दौरान तापमान में गिरावट दर्ज किए जाने की संभावना है. इस दौरान तापमान में चार डिग्री सेल्सियस तक कमी हो सकती है.
Sahibganj News के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "SAHIBGANJ का मौसम : दस मई तक बादल छाये रहने की संभावना, जानें - किन-किन जिलों में होगी बारिश"
Post a Comment