साहिबगंज की सडकें हुई वीरान, पसरा सन्नाटा, पुलिस प्रशासन मुस्तैद
Sahibganj News : साहिबगंज बढ़ते कोरोना महामारी को लेकर जहां पुलिस प्रशासन मुस्तैद दिख रही है। वहीं कार्रवाई के लिए ततपर भी दिख रही है।
वहीं दूसरी ओर कोरोना संक्रमण के बढ़ते महामारी को लेकर सरकार द्वारा जारी स्वास्थ्य सप्ताह का अनुपालन करते हुए लोग अपनी - अपनी दुकानें दोपहर के दो बजे के बाद बंद रख रहे हैं।
हां, कुछ आवश्यक दुकानें खुली जरूर रही। जबकि चौक- चौराहों की मुख्य सड़कें सुनसान दिखी व एक्का दुक्का वाहनों का परिचालन जारी रहा।
बता दें कि इन दिनों कोरोना महामारी का कहर काफी बढ़ गया है। वहीं उपायुक्त व पुलिस प्रशासन द्वारा आम नागरिकों से बार- बार बगैर जरूरत के घर से बाहर ना निकलने की अपील की जा रही है।
साथ हीं घर पर भी मास्क का प्रयोग व सामाजिक दूरी का अनुपालन करने की अपील भी की जा रही है। उपायुक्त रामनिवास यादव ने कहा कि आपकी सतर्कता हीं कोरोना का दवाई है।
हम सभी लोग यदि सरकार द्वारा जारी दिशा- निर्देशों को पालन करेंगें तो अवश्य हीं कोरोना से निजात पाने में कामयाबी मिलेगी। कोरोना महामारी को देखते हुए सभी सप्ताहिक हाट - बाजार व भीड़ - भाड़ वाले आयोजनों पर पाबंदी लगा दी गई है।
जिला कोविड-19 नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन नम्बर
🖁6287590758, 🖁9006963963,
📞06436356485, 📞06436222100
________________________________________
Sahibganj News के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "साहिबगंज की सडकें हुई वीरान, पसरा सन्नाटा, पुलिस प्रशासन मुस्तैद"
Post a Comment