साहिबगंज होकर चलने वाली ये लोकल ट्रेने हुई बंद, SBG, BGP, PKR के यात्रियों को होगी दिक्कत
Sahibganj News : कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप का अब फिरसे एक बार पिछले साल के तरह इस साल भी रेल यातायात पर असर नजर आने लगा है.
कई रेल मंडलों में ट्रेन को पर्याप्त यात्री नहीं मिल रहे हैं. इससे रेलवे इन रेल मंडलों से गुजरने वाली ट्रेन रद्द करना शुरू कर दिया है.
बीते दिनों रेलवे ने तीन-चार मई से झारखंड से गुजरने वाली कई ट्रेन को स्थगित कर दिया था. अब इन 4 पैसेंजर ट्रेनों को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है।.
मालदा रेलमंडल ने साहिबगंज भागलपुर पर चलने वाली इस 4 पैसेंजर ट्रेनों को अगले आदेश तक रद्द कर दिया है. जिनमें भागलपुर आजिमगंज पैसेंजर, आजिमगंज बरहरवा पैसेंजर, मालदा टाउन साहिबगंज पैसेंजर एवं साहिबगंज रामपुरहाट गया जमालपुर पैसेंजर ट्रेनों के नाम शामिल है.
बतादें एक बार फिर कोरोना का प्रकोप बढ़ने लगा है. इससे एक तरफ मरीजों की आवाजाही से इसके प्रसार पर अंकुश नहीं लग रहा है. वहीं अब,दूसरे ट्रेन में यात्री भी कम मिल रहे हैं.
इससे रेलवे ने देश भर के कई रेल मंडलों की ट्रेन को स्थगित कर दिया है. इस कड़ी मे रेलवे अब सात मई से कई ट्रेनों का परिचालन बंद करने जा रहा है जो इस प्रकार है. इसको लेकर रेलवे की ओर से नोटिस भी जारी कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार जिन एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द किया गया है वो निम्न हैं.
- ट्रेन नंबर 03027/03028 हावड़ा आजिमगंज स्पेशल एक्सप्रेस।
- ट्रेन नंबर 03047/03048 हावड़ा रामपुरहाट एक्सप्रेस।
- ट्रेन नंबर 03117/ 03118 कोलकाता लालगोला एक्सप्रेस।
- ट्रेन नंबर 03401/03402 दानापुर -भागलपुर एक्सप्रेस।
- ट्रेन नंबर 04418 दिल्ली हाथरस किला अनारक्षित एक्सप्रेस।
- ट्रेन नंबर 04417 हाथरस किला दिल्ली एक्सप्रेस।
- ट्रेन नंबर 04420 गाजियाबाद मथुरा अनारक्षित एक्सप्रेस।
- ट्रेन नंबर 04419 मथुरा गाजियाबाद अनारक्षित एक्सप्रेस।
- ट्रेन नंबर 04184 दिल्ली टुंडला एक्सप्रेस।
- ट्रेन नंबर 04183 टुंडला दिल्ली एक्सप्रेस।
- ट्रेन नंबर 04414 नई दिल्ली अलीगढ़ अनारक्षित एक्सप्रेस।
- ट्रेन नंबर 04415 अलीगढ़ दिल्ली अनारक्षित
इन ट्रेनों के बंद होने से साहिबगंज के लोकल लोगों के अलावा कई जगह के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. पर उम्मीद है इससे कोरोना महामारी को रोकने में मदद मिलेगा.
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "साहिबगंज होकर चलने वाली ये लोकल ट्रेने हुई बंद, SBG, BGP, PKR के यात्रियों को होगी दिक्कत"
Post a Comment