भारी बारिश से जनजीवन के वस्तु स्थिति का अवलोकन करने हेतु साहिबगंज DC शहर का किया भ्रमण


Sahibganj News : साहिबगंज जिले में भारी बारिश से शहर एवं निचले इलाकों में जल जमाव, तथा जल निकासी के स्थिति का अवलोकन करने की दृष्टिकोण से पूरे शहर का भ्रमण किया।

Visited the city of Sahibganj DC to observe the condition of life of people due to heavy rains

भ्रमण के दौरान सर्वप्रथम झरना कॉलोनी से होते हुए रिफ्यूजी कॉलोनी, चैती दुर्गा स्थान, बाटा रोड, टमटम स्टैंड, रेलवे कॉलोनी, रिफ्यूजी कॉलोनी, हबीबपुर, रेलवे स्टेशन, सुभाष चौक आदि का निरीक्षण किया।

इस क्रम में निचले इलाकों में रह रहे लोगों से उनकी समस्याएं भी जानी एवं उन्हें आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन उनकी मदद हेतु संभव प्रयास अवश्य करेगा।


पिछले 2 दिनों से जिले में भारी बारिश हो रही है जिसके कारण पहाड़ों से निकलने वाली पानी नाले के रूप में साहिबगंज जिले के कई इलाकों में प्रवेश करता है एवं सीवरेज होता हुआ गंगा नदी में प्रवेश करता है,


परंतु हेवी रेनफॉल के कारण कई जगहों पर पानी का रिसाव सही ढंग से नहीं हो पा रहा है जिसके कारण जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है।


कई इलाकों में अवैध निर्माण एवं नालों में कचरा जमाव की वजह से कॉलोनी में पानी रुका हुआ है, जिसके कारण लोगों को समस्या हो रही है। उपायुक्त ने बताया अभी धीरे धीरे जल का रिसाव शुरू हो गया है एवं तेजी से जलजमाव समाप्त होकर नदी में पानी जा रहा है और संभवत आधे घंटे के भीतर जलजमाव की समस्या दूर होगी।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "भारी बारिश से जनजीवन के वस्तु स्थिति का अवलोकन करने हेतु साहिबगंज DC शहर का किया भ्रमण"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel