"यास" के तांडव से बरहेट क्षेत्र के गाँवो के सड़को मे भरा पानी बाजार से टूटा संपर्क
Sahibganj News : बंगाल की खाड़ी से उठा यास चक्रवाती तूफान ने भारी तबाही मचाई है। यास के तांडव से साहिबगंज जिला के गांवों तक़ के सड़को मे पानी भर गया और कई गाँव जैसे सनमनी ,कदमा, गिल्हा आदि का संपर्क बरहेट से टूट गया है।
लगातार रुक - रुक कर बारिश से पूरा क्षेत्र जलमग्न हो गया है। लगातार दो दिन की भारी बारिश के बाद शुक्रवार को बारिश होना बंद हुआ है। वही बारिश के बाद बाढ़ की संभावना दिखाई दे रही है।
इस तबाही मे सनमनी के नशूरुल्लाह मोमिन का मिट्टी का घर गीर गया है जहा परिवार में किसी की कोई हताहत नहीं हुई है वही एक बकरी मरने की खबर आ रही है।
इधर तेज बारिश के कारण गिलाह मिडिल स्कूल के समीप लगभग 3 महीना पूर्व विभाग से नदी पर पुल बनाया गया था इस यास चक्रवाद और तेज बारिश में करोड़ों की लागत से बने पुल ध्वस्त हो गया है।
वही बरहेट दुमका रोड पीडब्ल्यूडी से लेकर बड़ा कदमा तक पीसीसी रोड की स्थिति इस भारी बारिश में और भी दयनीय हो गया है।
वहीं क्षेत्र के ग्रामीणों ने निराशा होकर अपनी पीड़ा सुनाते हुए बताया कि इस तबाही के बाद इस सड़क से होते हुए डिलीवरी मरीज को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
इधर सनमनी गाँव के गुमानी नदी का जल स्तर बढ़ जाने के कारण सनमनी बरहेट मुख्य मार्ग मोडल खेत संखा के समीप जलजमाव होने से सनमनी गांव के लोगों का संपर्क बरहेट से टूट गया है।
शुक्रवार सप्ताहिक हॉट और भारी बारिश से सड़को में जल जमाव गांव के लोगो का आवागमन बाधित रहा। लगातार बारिश से साहिबगंज बरहेट के गाँव जलमग्न हैं। नदियों के साथ कुआ तालाबो का जलस्तर भी बढ़ गया।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to ""यास" के तांडव से बरहेट क्षेत्र के गाँवो के सड़को मे भरा पानी बाजार से टूटा संपर्क"
Post a Comment