साहिबगंज गंगा समग्र के तत्वावधान में RSS ने बांटे आर्सेनिक-30 दवा


Sahibganj News : आज संपूर्ण देश कोरोना महामारी के संकट में है और संघर्ष कर रहा है। यह  बीमारी चहुँ ओर अपना पांव पसारता जा रहा है। ऐसे में जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होगी, वह इस जानलेवा बीमारी की चपेट में आसानी से आ जाएंगे।

ganga samagr ke tatvavadhan me rss ne bante arsenic-30 dawa

साहिबगंज के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का सेवा विभाग इस महामारी से संघर्ष में कुल ग्यारह आयामों पर कार्य कर रहा है। जिसमें लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि करना भी शामिल है।

होमियोपैथी की दवा आर्सेनिक अल्बम 30 लोगों के रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में अत्यंत कारगर सिद्ध हुआ है। इसी तथ्य को ध्यान में रख कर "गंगा समग्र साहिबगंज" के तत्वावधान में इसके प्रान्त संयोजक होम्योपैथ

चिकित्सक डॉ. देवब्रत के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने संघ की दृष्टि से साहिबगंज नगर की दस बस्तियों में से एक "नेताजी सुभाष बस्ती" के अर्जुन नगर में लोगों का हाल- समाचार जाना व आर्सेनिक अल्बम 30 दवा का वितरण किया। 


इस अवसर पर उपस्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक ने लोगों से सरकार द्वारा जारी कोविड -19 के दिशा- निर्देशों का पालन करने, दो गज की दूरी, मास्क लगाने, घरों में ही सुरक्षित रहने व डॉक्टर साहब द्वारा बताए अनुसार आर्सेनिक अल्बम 30 दवा के उपयोग कर रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने का आग्रह किया।

इस कार्य मे भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी सुनील सिंह, प्रमोद कुमार रिंकू, संतोष कुमार, पवन सिंह सहित अनेक स्वयंसेवकों ने सहयोग किया।उक्त जानकारी विभाग प्रचार प्रमुख राजीव कुमार ने दी है।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram

0 Response to "साहिबगंज गंगा समग्र के तत्वावधान में RSS ने बांटे आर्सेनिक-30 दवा"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel