शहर में आई तबाही की वजह कहीं अडानी द्वारा पाइप लाइन बिछाने के लिए खुदाई तो नहीं


मैं बताने जा रहा हूँ उस भयानक मंजर के विषय में जो दिनांक 28/5/2021 के सुबह 6 बजे साहिबगंज शहर में एक बहुत बड़ी त्रासदी के रूप में आया।

The reason for the devastation in the city is that there is no digging by Adani to lay the pipeline.

इसका कारण मूलतः यश नामक तूफान के प्रभाव से हो रही  लागातार तूफान और बारिश थी। परंतु मनुष्य क्रियाकलापों के कारण प्रकृति से छेड़ - छाड़ एवं पहाड़ो को काटकर बनाए जा रहे अवैध निर्माण भी इसके मुख्य कारण हैं।

साहिबगंज शहर के सटे लगभग सभी कॉलोनियों में पहाड़ का पानी का प्रवेश लगभग 6 से 6.30 बजे तक हो चुका था। जिसमें झरना कॉलनी, रेलवे  क्वाटर, रिफ्यूजी कॉलनी, कॉलेज रोड, साहेबगंज कॉलेज, एलसी रोड, फाटक के सभी इलाके, भरतिया कॉलोनी, जिरवावाड़ी, चानन सहित सैकड़ों अन्य इलाके प्रभावित हुए।

उनमें सबसे ज्यादा तबाही का मंजर झरना कॉलोनी , कॉलेज रोड एवं हबीबपुर इलाके में देखने को मिला। ज्ञात रहे की हो रहे बारिश की वजह से बाढ़ आने का सबसे प्रमुख कारण यह था कि पानी का अचानक आना।


ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे कोई डैम टूट गया हो। पिछले दिनों हुई बारिश तक स्तिथि सामान्य थी, परंतु शुक्रवार सुबह हुई तेज़ बारिश से ऐसा लगा कि पहाड़ पर कहीं एकत्रित पानी अचानक से बाहर आ गया हो। इसका कारण अडानी द्वारा पाइपलाइन के लिए किए गए पहाड़ और शहर के सड़कों की  खुदाई भी हो सकती है।

साहिबगंज के दुबे इलाके ☝

कारण अनेक हो सकते हैं। क्योकी शहर में स्थित बड़ी झरना के पानी के लिए पूर्व में एक कच्ची नाला हुआ करता था, जो  नए नवोदय विद्यालय के निर्माण के समय अनेक स्थानों पर संकरा  या सपाट हो गया है।

अनेक स्थानों पर अवैध निर्माण से इसका रास्ता भी बंद हो गया है। कई स्थानों पर कचड़ा जमा हो जाने के कारण रास्ता जाम भी हो गया था। कारण जो भी हो इसका प्रमुख उत्तर ये भी है कि इसपर न तो जिला प्रसाशन ने ध्यान दिया, न ही नगर परिषद ने।


अतः प्रकृति के साथ खेलवाड़ एवं लापरवाही का नजारा शुक्रवार की सुबह सब के सामने प्रत्यक्ष था । अतः इस आपदा के निष्कर्ष से जिला प्रशासन हों या वर्तमान सरकार जो भी इसके लिए उत्तरदायी हो, उनको अब भी इस आपदा से सबक लेने की जरूरत है।

प्रशासन को झरना के पुरे रास्ते मे कैनाल का निर्माण करना चाहिए। जिससे की पहाड़ का पानी सुगमता और निरंतरता से गंगा में प्रभावित होता रहे। साथ ही झरना के किनारे हो रहे अवैध निर्माण को जल्द से जल्द बंद करने की भी आवश्यकता है।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram

0 Response to "शहर में आई तबाही की वजह कहीं अडानी द्वारा पाइप लाइन बिछाने के लिए खुदाई तो नहीं"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel