आपदा के समय साहिबगंज स्वयंसेवकों का सराहनीय प्रयास : बाँट रहे भोजन और दवाई
Sahibganj News : मधुसूदन गोपाल देव स्मृति न्यास साहिबगंज के स्थानीय संघ कार्यालय माधव निकेतन चौक बाजार में लगातार स्वयंसेवकों के द्वारा सेवा कार्य चलाया जा रहा है।
कोरोना जैसे वैश्विक महामारी के कारण लगे इस लॉकडाउन में स्वयंसेवकों ने यह ठाना है की एक भी व्यक्ति भूखा ना रहे। संघ के स्वयंसेवक हमेशा समाज के दुख - सुख में कंधे से कंधे मिलाकर चलना सिखाते हैं।
जब भी देश के अंदर किसी भी प्रकार का बड़ा से बड़ा समस्या या महामारी फैला है। तब - तब स्वयंसेवक समाज के हर वर्ग को जरूरत के अनुसार समान, भोजन, दवाई इत्यादि कई प्रकार की सेवाएं उपलब्ध कराने का प्रयास करते हैं।
ठीक उसी प्रकार से इस बार भी करोना जैसे वैश्विक महामारी में स्वयंसेवक अपने हाथों से शुद्ध भोजन बनाकर जरूरतमंद, असहाय, गरीब एवं हॉस्पिटल में कार्यरत ऐसे कर्मचारी जो लगातार इस महामारी में हजारों लोगों का जान बचाने में लगे हैं, सभी को भोजन कराने का यथासंभव प्रयास कर रहे हैं।
इस सेवा कार्य में प्रत्येक दिन समाज के द्वारा अनाज, आटा, सब्जी, मसाला इत्यादि भिन्न-भिन्न प्रकार के सामग्री स्वतः किसी ना किसी के माध्यम से व्यवस्थित हो जाता है। भोजन बनाते समय स्वयंसेवक पूरे निष्ठा भाव के साथ लगे रहते हैं।
सबसे बड़ी बात इसमें यह है की कोई भी व्यक्ति स्थानीय कार्यालय में आकर अपना समय दान कर सकते हैं। जिला प्रचार प्रमुख अंकित शर्राफ ने बताया कि पूरे साहिबगंज नगर को 10 भागों में बांट कर इस पर कार्य किया जा रहा है।
इम्यूनिटी बूस्टर जैसे आर्सेनिक एल्बम थर्टी, ऑक्सीजन हेतु ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीजन लेवल जांचने हेतु ऑक्सीमीटर ऐसे कई प्रकार की सेवाएं स्वयंसेवकों द्वारा चलाई जा रही है।
इसमें से कोई भी सेवा को प्राप्त करने हेतु संघ के किसी भी स्वयंसेवक से अथवा स्थानीय संघ कार्यालय में संपर्क करके प्राप्त कर सकते हैं। इस सेवा कार्य में निरंतर जैसे हलवा, पूरी, चावल, दाल, खिचड़ी, सब्जी चावल सहित भांति - भांति के भोजन बनाकर बांटे जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि यह सेवा कार्य पूरे लॉकडाउन तक लगातार स्वयंसेवकों द्वारा चलाया जाएगा। इस कार्य में मधुसूदन गोपाल देव स्मृति न्यास के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, मधुसूदन गोपाल देवी स्मृति न्यास के सचिव डॉक्टर नितेश कुमार वर्मा,
मधुसूदन गोपाल देव स्मृति न्यास के कोषाध्यक्ष अंकित सर्राफ, विभाग प्रचारक विगेन्द्र कुमार, नगर व्यवस्था प्रमुख पंकज कुमार, जिला संपर्क प्रमुख विकास कुमार, जिला व्यवस्था प्रमुख आलोक कुमार,
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संगठन मंत्री विस्तारक अभिषेक कुमार, नगर शारीरिक प्रमुख देव जीत कुमार, मुकेश कुमार ,रितिक कुमार राज, पाकुड़ नगर के विस्तारक सत्यम कुमार, अजय कुमार इत्यादि अनेकों स्वयंसेवक अपना श्रमदान दे रहे हैं।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram
0 Response to "आपदा के समय साहिबगंज स्वयंसेवकों का सराहनीय प्रयास : बाँट रहे भोजन और दवाई"
Post a Comment