साहिबगंज पहाड़ क्षेत्र के आदिम जनजाति झरने का पानी पीने को विवश व बिजली से कोसों दूर


यहां आदमी व जानवर एक ही झरने का पीते हैं पानी, गांव में बिजली नहीं पहुंचने के कारण अंधेरे में ही आदिम जनजातियों का जिंदगी रही है गुजर

Sahibganj News : झारखंड गठन के 21 साल बीत जाने के बाद भी साहिबगंज जिले के आदिम जनजाति पहाड़िया गांवों की स्थिति दयनीय है।

sahibganj pahad ke aadim janjati jharna ka pani pine ko vivash or bijli se koso door

साहिबगंज बरहेट प्रखंड मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर सनमनी पहाड़ के तलहटी में बसा आदिम जनजाति बाहुल्य गांव सहित आस पास गाँवो के लोग अब भी झरना का पानी पीने को विवश हैं।

गांव के ग्रामीण के साथ इसी झरना से यहां के पशु भी अपनी प्यास बुझाते हैं। गाँव के सुरेश मालतो के मुताबिक गांव में एक साल पुर्व पेयजल टंकी को लेकर बोरिंग किया गया था लेकिन अब तक विभाग के लापरवाही के कारण पहाड़ के लोग झरने के पानी पीने को विवश है।

Video देखिए

दुसरी ओर गाँव के लोगो के घर तक़ बिजली अब भी नही पहूंचा है। जहा दुनिया डिजिटल हो रहा है वही 
आदिम जनजाति पहाड़िया लोग अंधरे मे जिवन व्यतीत कर रहा है। ग्रामीणों मे मैसा पहाडिया, धर्मा पहाडिया, बांद्रा पहाडिया, हुयूया मलतो,

रमेश पहाडिया, सुरेश माल पहाडिया का कहना है कि गांव में पेयजल और बिजली की गंभीर समस्या है। पीने के पानी के लिये 2 किलोमीटर पैदल चल कर झरने का पानी पीने के लिये लाते है। अब तक़ गाँव मे बिजली के खंभे भी नही गड़ा है।

बिजली की तो दुर की बात है। गाँव के प्रधान ने गांव व ग्रामीणों की समस्याओं से आलाधिकारियों को अवगत कराकर इसके निदान की मांग लगातार कर रहे हैं। आनेवाले दिनों में गांव की समस्याओं का निदान शीघ्र होगा।


ग्रामीण लंबे अरसे से इस इंतजार में बैठे हैं कि कोई आला अधिकारी हमारे समस्याओं का निदान करने पहुंचेंगे, जहां शनिवार को साहिबगंज न्यूज़ संवादाता क्षेत्र भ्रमण के दौरान उबड़ - खाबड़ रास्ते को तय करते हुए आदिम जनजातीय पहाड़ियों के बस्ती तक पहुंच कर उनके समस्याओं को सुना। और सभी समस्याओं खबर के जरिए से जल्द निदान कराने को लेकर आश्वासन भी दिया है।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram

0 Response to "साहिबगंज पहाड़ क्षेत्र के आदिम जनजाति झरने का पानी पीने को विवश व बिजली से कोसों दूर"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel