साहिबगंज के अदरो एवं घोघी पहाड़िया गांवों में जल मीनार का मरम्मती कार्य हुआ प्रारंभ


जल्द सुदृढ़ होगी पेयजल की व्यवस्था

Sahibganj News : साहिबगंज उपायुक्त राम निवास यादव के निर्देशानुसार घोघी एवं अदरो पहाड़िया गांव में  स्वच्छता एवं पेयजल विभाग साहिबगंज के कार्यपालक अभियंता विजय कुमार एडमिन द्वारा पेयजल की समुचित व्यवस्था हेतु निरीक्षण किया गया।

sahibganj ke adaro or ghoghi pahadiya gaow me jal minar ka marammati kary hua suru

ज्ञात हो कि पूर्व में उपायुक्त रामनिवास यादव ने इन दोनों ही पहाड़िया गांवों का दौरा किया था एवं यहां स्वास्थ्य एवं अन्य सुविधाओं की सुध ली थी। इस क्रम में ग्रामीणों ने जल मीनार के ख़राब होने की वजह से पेयजल की समुचित व्यवस्था ना होने की शिकायत भी उपायुक्त से की थी।

इसी संबंध में उपायुक्त ने संबंधित विभाग को इन दोनों एवं आसपास के गांव में पेयजल की समुचित व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश भी दिया था।

स्वच्छता एवं पेयजल कार्यपालक अभियंता विजय कुमार एडमिन ने बताया कि उपायुक्त श्री यादव के निर्देशानुसार इन दोनों गांव के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि जल मीनार में लगा मोटर बंद पड़ा है एवं इनके मरम्मती की आवश्यकता है।

उन्होंने बताया कि इन दोनों गांव में मोटरों के मरम्मत का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। वहीं इन गांव में आवश्यकता अनुसार बोरिंग भी की जा रही है।


कार्यपालक अभियंता ने बताया कि मोटरों की मरम्मत एवं बोरिंग के पश्चात इन दोनों पहाड़िया गांव में जल्द से जल्द पेयजल की व्यवस्था सुदृढ़ हो जाएगी।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram

0 Response to "साहिबगंज के अदरो एवं घोघी पहाड़िया गांवों में जल मीनार का मरम्मती कार्य हुआ प्रारंभ"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel