साहिबगंज महिला थानेदार रूपा तिर्की आत्महत्या मामले में आया मोड़
CBI जांच को लेकर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया
Sahibganj News : साहिबगंज की महिला थाना प्रभारी की मौत के बाद उठा विवाद थमने का नाम नही ले रहा है। बता दें कि अब रूपा तिर्की आत्महत्या मामला झारखंड उच्च न्यायालय तक पहुंच चुका है।मधुपुर के रहने वाले अनुरंजन अशोक ने रूपा तिर्की की मौत को संदेहास्पद बताते हुए इस पूरे प्रकरण की जांच सीबीआई से करवाने की मांग को लेकर झारखंड हाईकोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया है।
इस प्रकरण में पंकज मिश्रा को लेकर भी कई तरह की बातें की जा रही थी और अब हाईकोर्ट में याचिका दाखिल होने के बाद पंकज मिश्रा की मुश्किलें भी बढ़ सकती हैं।
रूपा तिर्की के परिवार वालों का बयान ☝
याचिका में पंकज मिश्रा के साथ दाहू यादव को भी प्रतिवादी बनाया गया है और इनकी सम्पति की जांच ईडी और इनकम टैक्स से भी कराने की मांग की गयी है।
इसके साथ ही पीआईएल में साहिबगंज में चल रहे ट्रांसफर और पोस्टिंग का उद्योग चलने की बात भी कही गयी है, और इससे संबंधित एक ऑडियो क्लिप भी याचिका के साथ संलग्न की गयी है।
झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार के मुताबिक पीआईएल में रूपा तिर्की की मृत्यु संदेहास्पद है और इसमें वैसे लोगों का नाम सामने आ रहा है जो रसूखदार होने के साथ - साथ सत्ता के गलियारों तक ऊंची पहुंच रखते हैं।
इसलिए निष्पक्ष जांच होना मुश्किल है। ऐसी परिस्थिति में अगर सीबीआई इस मामले की जांच करेगी तभी रूपा तिर्की को न्याय मिलेगा। प्रार्थी तीर्थनाथ आकाश ने हाईकोर्ट में इसी के मद्देनजर याचिका दायर की है।
इधर जस्टिस फ़ॉर रूपा तिर्की संगठन ने भी रूपा तिर्की के हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तारी हेतु सीबीआई जांच की मांग की है। संगठन के अध्यक्ष अरविंद गुप्ता और सचिव अमित तोदी ने संयुक्त रूप से कहा कि रूपा तिर्की को इंसाफ दिलाने के लिए तीन दिनों के अंदर ही जनांदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram
0 Response to "साहिबगंज महिला थानेदार रूपा तिर्की आत्महत्या मामले में आया मोड़"
Post a Comment