नियमों को नजरअंदाज कर बन रही है शिवगादी डहुआजोर सड़क


बरहेट : शिवगादी से लेकर डाहुआजोर बरहेट बरहरवा मुख्य मार्ग को जोड़ने वाली सड़क सरकार द्वारा क्षेत्र की जनता को गड्ढों भरी सड़कों से निजात दिलाने के लिए लाखो करोड़ की लागत से सड़क व पुल निर्माण कार्य किया जा रहा है.

niyamon ko najarandaj kar ban rahi hai shivgadi dahuajor sadak

लेकिन ठेकेदार व विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते क्षेत्र विभाग से बनाई जा रही पुलिया बनाने से पुर्व
डाईवारशान नही बनाया जा रहा है. जिससे आम-जनों को आवागमन में समस्या हो रही है.

आपको ज्ञात होगा की सड़क बनाने के पुर्व शिवगादी से लेकर सनमनी डहुआजोर तक़ पुलिया का निर्माण किया जा रहा है. लेकीन डूमरिया सरजमघुटू पहाड़ टोला,आसनबनी आदि जगहों मे पुलिया बनाने के पुर्व डाईवारशान नही बनाया गया है.

जिससे आम जनो को आवागमन मे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आये दिन शाम होते ही बेमौसम बरसात और सड़क कार्य प्रगती पर होने के कारण भरा हुआ मिट्टी मे मोटरसाइकिल चालकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.


वर्षा होने के बाद चार पहिया वाहनो को ज्यादा समस्या हो रही है।वही ग्रामीणों ने पुलिया बनाने के पुर्व सही तरीके से डाईवारशान बनाने की माँग करते हुए कार्य प्रगती होने की बात कही है.

वही विभाग के कनिय अभियंता मुकेश कुमार ने बताया की लगातार कई दिनो से शाम होते ही वर्षा हो रही है जिसके कारण डाईवर्शन कार्य नही हो पाया था अभी फिलहाल कार्य चालू कर दिया गया है लोगो के असुविधा के लिए खेद है.

Sahibganj News के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें

0 Response to "नियमों को नजरअंदाज कर बन रही है शिवगादी डहुआजोर सड़क"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel