तालझारी बीडीओ ने हाथ में छाता लेकर किया विभिन्न क्षेत्रों का दौरा


Sahibganj News : साहिबगंज जिले के तालझारी प्रखण्ड के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी साइमन मरांडी ने बताया कि चक्रवाती यास तूफान के मद्देनजर तालझारी प्रखंड क्षेत्र के 13 पंचायतों को कुल 3 जोन में बांटकर किसी भी आपातकालीन परिस्थिति से निबटने के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है।

Taljhari BDO visited various areas with umbrella in hand

उन्होंने तीनों कंट्रोल रूम का मोबाइल नंबर भी जारी किया है। जहां बड़ादुर्गापुर, करणपुरा, बड़ी भगियामारी, कल्याणी, भतभंगा संथाली पंचायत के लिए 9304849480, मसकलैया, वृंदावन, सकरभंगा, बाकुडी,

सलगाछि संथाली पंचायत के लिए 9308741066, वहीं मोतीझरना, पोखरिया, तालझारी पंचायत के लिए 9304680183 हेल्प नंबर जारी की गई है।

साथ ही विशेष परिस्थिति में प्रखंड क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि संबंधित पंचायत के जनप्रतिनिधि या पंचायत सचिव से संपर्क या तालझारी प्रखंड के कंट्रोल रूम पर संपर्क कर सकते हैं।

इसके साथ ही क्षेत्र में लगातार हो रहे भारी मुसलधार बारिश के बीच बीडीओ ने हाथ में छाता लेकर विभिन्न क्षेत्रों का जायजा भी लिया। उन्होंने बताया कि यहां काफी बारिश हो रही है,


लेकिन कहीं भी रास्ते में रोड ब्लॉकेज की समस्या नहीं है। तूफान और बारिश को देखते हुए उन्होंने सभी प्रखंड कर्मियों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "तालझारी बीडीओ ने हाथ में छाता लेकर किया विभिन्न क्षेत्रों का दौरा"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel