तंबाकू सेवन जानलेवा है, स्वास्थ्य बाँटिये - मौत नही: नोडल अधिकारी डॉ. रणजीत सिंह
साहिबगंज : 31 मई 2021 को पूरे विश्व भर में तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है। जिसका इस साल का थीम "प्रण लो कि तंबाकू छोड़ो" है।
तम्बाकू के बढ़ते प्रयोग और मौत विषय पर डॉ. रणजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में ऑनलाइन बैठक का आयोजन किया गया। जहां उन्होंने कहा कि आज पूरे विश्व में तम्बाकू के बढ़ते उत्पादन और उपभोग से कैंसर, दमा, टीबी जैसे रोग अधिक तेजी से फैलता जा रहा है।
जबकि दुर्भाग्य है कि भारत तम्बाकू का अग्रणी उपभोग करने वाला देश बन गया है। आखिर ऐसी क्या मजबूरी आ गई की हमें तंबाकू निषेध दिवस मनाना पड़ रहा है? आज पूरे विश्व में तंबाकू के बढ़ते उत्पादन और उपभोग से कैंसर बहुत अधिक तेजी से फैलता जा रहा है।
आज के युवा तंबाकू का सेवन बहुतायत मात्रा में करने लगे हैं। जिससे उनकी मानसिक और शारीरिक स्थिति कमजोर होती जा रही है। युवाओं को देश का भविष्य कहा जाता है और आज तंबाकू के बढ़ते उपयोग से, युवा पूरी तरह प्रभावित हो रहे है।
ऐसा ही चलता रहा तो हिन्दुस्तान का भविष्य आने वाले समय में पूरी तरह कैंसर ग्रस्त हो जाएगा। एनएनएस वॉलिंटियर खुशीलाल पंडित ने कहा कि हमारे समाज में आज ऐसे बहुत सारे युवा हैं, जो कोरोना की वैक्सीन लेने से कतरा रहे हैं। जबकि उस वैक्सीन से उसकी जान बच सकती है।
लेकिन समस्या तो तब उत्पन्न होती है, जब वही लोग तंबाकू खरीद कर खाते हैं जबकि उसके ऊपर साफ-साफ लिखा होता है 'तंबाकू जानलेवा है।' यह है आज हमारे समाज की युवा पीढ़ी की मानसिकता।
मंच का संचालन करते हुए तनवीर राजा ने कहा कि तंबाकू का दुष्प्रभाव बच्चों पर भी देखा जा रहा है, क्योंकि यह बात सत्य है की हमारे आसपास का माहौल जैसा होता है। हम वैसे ही माहौल में ढल जाते हैं।
वहीं उज्ज्वल ने कहा कि आज बहुत सारे ग्रामीण इलाकों मे 10- 12 वर्ष के बच्चों को भी तंबाकू का सेवन करते देखा जा रहा है, जो कि एक गंभीर समस्या का विषय है। कनक ने कहा कि अगर इसे नहीं रोका गया तो निकट भविष्य में इसका बहुत ही गहरा दुष्प्रभाव देखने को मिल सकता है।
इसलिए हमें और हमारी सरकार को मिलकर तंबाकू का सेवन ना करने के लिए लोगों को जागरूक करना चाहिए। क्योंकि आज पूरे विश्व में प्रतिवर्ष तंबाकू से लाखों लोगों की मौत हो जाती है, जो कि गंभीर चिंता का विषय है।
बैठक में तनवीर आलम, कनक झा, अनिकेत पांडेय, विक्रम दास, जीतू कुमार, खुशीलाल पंडित, उज्जवल कुमार, एहतेराम हक़ आदि उपस्थित रहे।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "तंबाकू सेवन जानलेवा है, स्वास्थ्य बाँटिये - मौत नही: नोडल अधिकारी डॉ. रणजीत सिंह"
Post a Comment