बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण अब ये ट्रेने भी हुई बंद
Sahibganj News : बढ़ते कोरोना संक्रमण और ट्रेन में कम होती यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्व रेलवे ने कई ट्रेनों का परिचालन रोक दिया है।
जिन ट्रेनों का परिचालन रोका गया है, उसमें भागलपुर रेलखंड की भी एक ट्रेन जनसेवा एक्सप्रेस शामिल है। अब यह ट्रेन चार मई से नहीं चलेगी।
अगले आदेश तक इस ट्रेन का परिचालन बंद करने का आदेश निर्गत किया गया है। इसके अतिरिक्त्त तेरह और ट्रैनों का परिचालन स्थगित किया गया है।
जिसमें हावड़ा - बोलपुर स्पेशल, हावड़ा - सूरी स्पेशल, आदि ट्रेने शामिल हैं। उक्त जानकारी पूर्व रेलवे के सीपीआरओ एकलव्य चक्रवर्ती ने दी है।
________________________________________
जिला कोविड-19 नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन नम्बर
🖁6287590758, 🖁9006963963,
📞06436356485, 📞06436222100
________________________________________
Sahibganj News के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण अब ये ट्रेने भी हुई बंद"
Post a Comment