साहिबगंज जिले के पत्रकारों को दिया गया कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़
साहिबगंज : कोरोना संक्रमण काल में पत्रकारों द्वारा जान जोखिम में डालकर ज़रूरी सूचनाएं आम जनता तक पहुंचाने के एवज में झारखण्ड सरकार द्वारा राज्य के सभी पत्रकारों को कोविड-19 का टीका लगाया जा रहा है।
कोविड -19 का टीका लेने से वह सुरक्षित रहते हुए समाचार कवरेज कर सकेंगे एवं जरूरी सूचनाएं आम जनता तक पहुंचा सकेंगे। जिले में उपायुक्त रामनिवास यादव के निर्देशानुसार विभिन्न प्रखंडों के पत्रकारों का टीकाकरण किया जा रहा है।
टीकाकरण में उपस्थित सभी पत्रकारों ने आम जनता से अपील की है कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। इसलिए 45 वर्ष की आयु के सभी लोग जो टीकाकरण के योग्य हैं। वह नजदीकी टीकाकरण केंद्र में आकर टीका अवश्य लगाएं।
________________________________________
जिला कोविड-19 नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन नम्बर
🖁6287590758, 🖁9006963963,
📞06436356485, 📞06436222100
________________________________________
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "साहिबगंज जिले के पत्रकारों को दिया गया कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़"
Post a Comment