अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा वैक्सीन का पहला डोज लिया गया
Sahibganj News : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बरहरवा इकाई द्वारा कोविड-वैक्सीन का पहला डोज 17 मई को पतना प्रखंड परिसर मैं लिया गया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री दानी नाथ महतो के नेतृत्व में वैक्सीनेशन जागरूकता अभियान चलाया गया, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता द्वारा वैक्सीनेशन लिया गया, दानी नाथ ने बताया यह हमें कोरोना से बचायेगा कोविड वैक्सीन लेने से कोई हानि नहीं है।
भारतीय वैक्सीन बहुत अच्छे से व्यक्ति के शरीर मे कार्य करता है। भारत के सभी नागरिक को वैक्सीन लेना चाहिए यह हमारे एवं हमारे आस पास के लोंगो के लिए अति आवश्यक है, भारत का एक जिम्मेदार नागरिक का फर्ज होता है कि वैक्सीनस अवश्य ले।
दानीनाथ ने कहा की गांव में जाकर हम सब मिलकर जागरूकता अभियान चलाएंगे और सभी को वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित करेंगे और लोंगो को जागरूक करेंगे।
वहाँ पर उपस्थित नगर सह मंत्री विक्रम दास ने कहा कोविड-19 महामारी को हराने के लिए वैक्सीन लेना अनिवार्य है भारत का एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते वेक्सीन अवश्य ले।
वह पर उपस्थित विद्यार्थी परिषद के वरिष्ठ कार्यकर्ता दीपक पंडित शिवराज पंडित ने कहा की वैक्सीनेशन सबको करना चाहिए। विद्यार्थी परिषद के द्वारा वहां पर उपस्थित सभी कार्यकर्ता विक्रम बैद्य, प्रदीप ओझा,शांतनु भास्कर, अमित महतो, संदीप रामानी, कुणाल रजाक, लख्खी कुशवाहा, नीरज कुमार आदि उपस्थित थे।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram
By : Raju Kumar
0 Response to "अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा वैक्सीन का पहला डोज लिया गया"
Post a Comment