रविन्द्र नाथ टैगोर विचार मंच द्वारा वर्चुअल मीटिंग, मंच के अध्यक्ष डॉ रणजीत की अध्यक्षता में हुई सम्पन्न
साहिबगंज : विश्व कवि गुरू ठाकुर रविंद्र नाथ टैगोर के 161वें जन्म उत्सव के अवसर पर आगामी दिनांक 9 अप्रैल को होने वाले कार्यक्रम पर चर्चा किया गया। जहां सहमति से यह निर्णय लिया गया कि कविड -19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मंच के पांच पदाधिकारीगण रेलवे स्टेशन पर स्थित टैगोर के अदमकद मूर्ति पर सुबह नौ बजे माल्यार्पण करेंगे।
साथ ही उसी दिन एक विमर्श गोष्ठी तथा एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। जहां सभी प्रतिभागी अपनी बातों को तीन मिनट के दरमयान पेश करेंगें।
डॉ. रणजीत सिंह ने बताया कि भाषण का विषय :-"राष्ट्रीय व सामाजिक एकता में टैगोर का योगदान" रखा गया है। साथ ही मंच ने जिले वासियों से अपने - अपने घर में ही टैगोर जयंती उत्सव मनाने की अपील की है। उन्होंने कहा की इस कोरोना संकट में अपनों के साथ उत्सव मनाएं, अपना व अपनों का विशेष ध्यान रखें।
विचार मंच ने जिलावासियों से अपील की है हमारे जीवन रक्षा के लिए जो कोरोना योद्धा, डॉक्टर, नर्स, स्वस्थकर्मी, पुलिस कर्मी, जिला प्रशासन, मीडिया बन्धु दिन - रात आम जनता की सेवा में लगे हैं। उनका सम्मान करें। इस कार्य लिए उनका मनोबल बढ़ाते रहें।
आगे उन्होंने कहा कि हम तो घर बैठे हैं अपने परिवार वालों के साथ। पर उनका ध्यान करें जो अपने परिवार, बाल बच्चो को छोड़ एक फुट के दूरी से हमारा, आपका और पूरे समाज का इलाज कर रहे हैं, सेवा दे रहे हैं। वे इतना रिस्क लेकर हमारी जान बचा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जहां भी हमारे ये योद्धा मिलें, कम से कम उनका आभार जरूर जताएँ, और धन्यवाद जरूर दें। मीटिंग में हिमांशु गुहा सचिव सदस्य भगवती पांडे , डॉ. मेंरी सोरेन, प्रो. बलवंत सिंह, श्वेता भगत, खुषिलाल पंडित, बिकेश, बिश्वांबर कुमार, अमोद सिंह आदि ने जुड़ कर अपना सुझाव भी दिया।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "रविन्द्र नाथ टैगोर विचार मंच द्वारा वर्चुअल मीटिंग, मंच के अध्यक्ष डॉ रणजीत की अध्यक्षता में हुई सम्पन्न"
Post a Comment