हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेज दिए मोदी जी : अनुकुल मिश्रा


Sahibganj News : देश में कोविड वैक्सीन की काफी कमी देखी जा रही है। कोविड वैक्सीन की कमी का एक प्रमुख कारण ये है कि केंद्र सरकार द्वारा करोड़ों वैक्सीन विदेशों में सप्लाई की गई।

hamare bachchon ki vaccine videsh kiyu bhej diye modi ji? anukul mishra

जबकि अपने ही देश के लोगों के लिए यह वैक्सीन पूरी नहीं हो पा रही है। ऐसे में विदेशों में वैक्सीन सप्लाई करना बहुत सारे सवाल खड़े करता है। ये केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है कि वो भारत के हर नागरिक के लिए वैक्सीन की व्यवस्था करे।

लेकिन अपने देश के नागरिकों के हिस्से की वैक्सीन को विदेशों में सप्लाई कर देना बेहद खराब निर्णय है। वैक्सीन का दूसरे देशों में सप्लाई करने का काफी विरोध भी हो रहा है। इस मुद्दे पर विरोध करने वाले लोगों को केंद्र सरकार द्वारा गिरफ्तार किया जाना भी काफी निंदनीय है।

हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेज दिए मोदी जी : अनुकुल मिश्रा

इसी क्रम में साहिबगंज जिला कांग्रेस कमिटी के द्वारा भी केंद्र सरकार द्वारा दूसरे देशों में वैक्सीन भेजे जाने एवं इसका विरोध करने वाले लोगों को गिरफ्तार किए जाने के विरोध में जिला अध्यक्ष अनुकूल मिश्रा द्वारा जिला कांग्रेस कोविड कंट्रोल रूम में 6 बजे सुबह से लेकर 6 बजे शाम तक उपवास रखकर अपना विरोध दर्ज कराया।

मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा कि लोकतंत्र में प्रधानमंत्री से सवाल पूछना अपराध है क्या ?अगर अपराध नहीं है तो फिर पोस्टर लगाने वालों की गिफ्तारी क्यों? आज मैं भी पूछता हूँ कि "हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेजा जा रहा है"।


अगर ये सवाल पूछना गलत है तो फिर मुझे भी गिरफ्तार करो। साथ ही मैं पूछना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री जी वैक्सीन कंपनी को आपने अग्रिम राशि दिया था या नहीं, अगर नहीं दिए थे क्यों नहीं दिए, ये देश की जनता जानना चाहती है।

अगर आपने वैक्सीन बनाने वाली कंपनी को अग्रिम राशि नहीं दिया था तो ये घोर लापरवाही है।इस कृत्य के लिए देश की जनता आपको कभी माफ नहीं करेगी।



बोरियो प्रखण्ड अध्यक्ष राजेश सिंह, सत्यनारायण स्वर्णकार आदि ने, "मोदी जी हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेज दी" वाली पम्पलेट लेकर  सत्याग्रह स्थल पर बैठ कर विरोध दर्ज कराया। कार्यक्रम संध्या 6 बजे तक चला।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram

0 Response to "हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेज दिए मोदी जी : अनुकुल मिश्रा"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel