कोरोना काल में अनाथ हुए परिवार को प्रदान किया गया सरकारी योजना का लाभ


कोरोना संक्रमण से मृत लोगों के पत्नी को स्वीकृत किया गया विधवा पेंशन पत्र

Sahibganj News : साहिबगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी मंडल साइमन मरांडी ने बताया कि पिछले दिनों कोविड-19 संक्रमण से मृत मंडरो के महादेववरण निवासी स्व.नवीन साह के परिवार को ( 3 साल और 5 साल के दो छोटे बच्चे ) जिला प्रशासन एवं डालसा के सहयोग से 80 किलो अनाज दिया गया।

Benefit of government scheme provided to orphaned children and their families during Corona period

इस क्रम में मृतक की पत्नी पुष्पलता देवी को विधवा पेंशन स्वीकृति-पत्र और राशन-कार्ड भी प्रदान किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डालसा के पीएलवी बबलू मिश्रा उपस्थिति रहे।

वहीं सदर की प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रतिमा कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रशासन एवं डालसा के सहयोग से कोविड-19 संक्रमण के कारण मृत्यु होने वाले 3 लोग, जिनमे स्वर्गीय गौतम गोस्वामी, स्वर्गीय मो. खतीब अंसारी, स्वर्गीय सुनील शाह के परिवार को भी राशन उपलब्ध कराया गया।

इस दौरान उन्होंने बताया कि मृतकों के पत्नी को जिला प्रशासन की ओर से विधवा पेंशन स्वीकृति पत्र भी प्रदान किया गया। साथ ही जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में जिला प्रशासन एवं पारा लीगल वालंटियर्स के माध्यम से कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों का सर्वे कराया गया है।



इन्हीं उद्देश्यों की पूर्ति के लिए बाल संरक्षण कार्यालय द्वारा कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों को स्पॉन्सरशिप योजना से जुड़ने हेतु अग्रतर प्रक्रिया चल रही है तथा जल्द ही ऐसे बच्चों को लाभान्वित भी किया जाएगा।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram

0 Response to "कोरोना काल में अनाथ हुए परिवार को प्रदान किया गया सरकारी योजना का लाभ"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel