बोरियो प्रखंड में विशेष अभियान के तहत 189 ग्रामीणों ने लिया कोरोनारोधी टीका
साहिबगंज : कोरोना संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव के उद्देश्य से विशेष अभियान के तहत शनिवार को बोरियो प्रखंड में 189 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाया गया। जिसमें 45 वर्ष से ऊपर 40 एवं 18 वर्ष से ऊपर 149 युवाओं का वैक्सीनेशन किया गया।
प्रखण्ड विकास पदाधिकारी दयानंद कारजी ने बताया कि विशेष अभियान के तहत ग्रामीणों के सुविधा अनुसार प्रखंड में सीएचसी बोरियो के अलावा छः अतिरिक्त वैक्सीनेशन केन्द्र बनाया गया था।
जिसमें प्राथमिक विद्यालय मंगरूटीकर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय गौरीपूर, उत्क्र. म. वि. नयाटोला, सोसोटोला, चासगामा, उत्क्र० म. वि. सोतीचौकी खुटहरी, उच्च विद्यालय मोतीपहाड़ी एवं पूर्व बांझी पंचायत भवन के वैक्सीनेशन केन्द्र शामिल है ।
वैक्सीनेशन के संबंध में बीपीएम अजीत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सीएचसी बोरियो में 36, उत्क्र. म. वि. चासगामा में 50, उच्च विद्यालय मोतीपहाड़ी में 23, उत्क्र.म. वि. सोतीचौकी खुटहरी में 53, उत्क्र. म. वि. गौरीपूर में 07 एवं प्रा. वि.मंगरूटीकर में ग्रामीणों को कोविड-19 का टीका लगाया गया है।
इस अभियान के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. बुद्धदेव मुर्मू, बीपीएम अजीत कुमार, पंचायत सचिव राजेन्द्र साह, बेटका सोरेन, जनसेवक उत्तम कुमार सिंह, सीएचओ निर्मला खेस, एएनएम गायत्री कुमारी, सरिता कुमारी,
रीता मरांडी, मेरी मरांडी ,टेरेशा टुडू, वायलेट सोरेन, पुष्पा मरांडी, पूजा कुमारी, वीणा कुमारी, मेरी किस्कु, रीना हेम्ब्रम, काउंसलर विष्णू कुमार, सहिया साथी प्रतिमा देवी, दुली मरांडी, गीता कुमारी, यशोदा देवी, पुष्पा सोरेन, मालोती सोरेन,
शशि शर्मा, एएनएम विनीता मिंज एवं गुलाबी किस्कू, शिक्षक संतोष कुमार, बमबम कुमार, मैनूल हक, अशोक साह, विभीषण कुमार, महावीर साह, मायाशंकर महतो, शमशेर अली, मुख्तार आलम ,वीरेन्द्र कुमार, दीपनारायण मंडल ने सहयोग दिया।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "बोरियो प्रखंड में विशेष अभियान के तहत 189 ग्रामीणों ने लिया कोरोनारोधी टीका"
Post a Comment