आरण्यक काव्य मंच साहिबगंज के फेसबुक पटल पर प्रयागराज से हास्य कवि अखिलेश द्विवेदी ने बांधा समां
Sahibganj News : आरण्यक काव्य मंच साहिबगंज के फेसबुक पटल जो आज के समय का फेसबुक के प्रतिष्ठित पटलों में से एक है। पटल के संस्थापक विजय कुमार भारती के स्नेह आमंत्रण पर प्रयागराज उत्तर प्रदेश से वरिष्ठ हास्य कवि अखिलेश द्विवेदी ने आकर अपनी शानदार प्रस्तुति दी।
अपने काव्य पाठ की शुरुआत उन्होंनेे अपनी मुक्तक पढ़कर किया "चले आओ इन अधरों पर सुरीला छंद बनकर तुम, समा जाओ हृदय के पट में , मधुगंध बन कर तुम।
दूसरी मुक्तक में "नहीं पावक से जल पाए, जलाया प्यार ने हमको। गमों में तो नहीं रोए, रुलाया प्यार ने हमको।" तीसरी मुक्तक में , "दिल में है सद्भाव हमारे, आंखों में है नीर लिए। प्यार लुटाने को दिल निकले, हे मन में अनगिनती लिए।
इसके पश्चात इन्होंने बहुत सारी सारो गर्वित प्रस्तुति दी जिनमें, "ऐसी है अलमस्त अपनी जिंदगी "की मनोहारी गायन किया। फिर "प्यार है भगवान का पूजा, प्यार से बढ़कर ना कोई दूजा" का जबरदस्त पाठ किया।
इसके पश्चात प्यार पावन गंगा की जलधार, प्यार बिन सूना सूना संसार का मार्मिक गायन किया। इसके पश्चात घरेलू जीवन से जुड़े हुए समस्याओं पर कविता के रूप में "बेटे ने किया फैसला पगड़ी उछाल के" कि सारगर्भित प्रस्तुति दी।
पुनः राजनीतिक हलचल गलियारों से से जुड़ी हुई कविता "अब अपने यूपी में नई जंग है जारी, किसकी होगी जीत यहां कोई माने ना हारी" की मनोरंजक प्रस्तुति दी। साथ ही छायावादी व श्रृंगार से परिपूर्ण तथा हास्य गायन शैली में अपनी बहुत सारी रचनाओं की सारगर्भित प्रस्तुति दी।
ढ़ेर सारे श्रोताओं ने पूरे लाइव सेशन को देखा और सैकड़ों दर्शकों व श्रोताओं में 50 से ज्यादा प्रतिक्रिया व्यक्त की। इस लाइव सेशन के दौरान काव्य जगत के ढेर सारे कवि शायर मौजूद रहे।
राजकरन की कविताओं को सुनकर सभी श्रोता मंत्रमुग्ध हो गये। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेंद्र ठाकुर ने की। इस पटल को बुलंदियों तक पहुंचाने मे श्रोताओं के योगदानो को कतई नकारा नहीं जा सकता है। मौके पर काव्यजगत के सैकड़ों मनीषी श्रोता के रूप में उपस्थित थे।
इसमें जितेन्द्र ठाकुर, विजय कुमार भारती, अवधेश कुमार अवधेश विनय कुमार झा, सपना चंद्रा, अभय कुमार, निलेश पराशर मिश्र, अभय सिन्हा, शैलेंद्र राम, इंद्र ज्योति राय, प्रमोद निराला, कार्तिक सिंह, आनंद कुमार आनंद, अमन कुमार होली,
श्रीमती उषा भारती, रेणुबाला कुमारी सखी, अरुण सिन्हा, अनिल शर्मा, निर्मल गायत्री, शंभू नाथ यादव, अभिमन्यु मंडल, विद्याधर साह , भगवती रंजन पांडेय, कविता शर्मा, अश्वनी अंबुज, प्रदीप श्रीवास्तव, श्वेता सिंह, कंचन लता तथा सीताराम ठाकुर आदि अनेकों कवियों एवं साहित्यकारों ने अपनी सराहनीय भूमिका अदा की।
बता दें कि यह आरण्यक का नवां वां लाइव सेशन था। अंततः कार्यक्रम संयोजक अवधेश कुमार अवधेश ने धन्यवाद ज्ञापन करके सबों का आभार व्यक्त किया।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram
0 Response to "आरण्यक काव्य मंच साहिबगंज के फेसबुक पटल पर प्रयागराज से हास्य कवि अखिलेश द्विवेदी ने बांधा समां"
Post a Comment