अली के सहयोग से बरहेट क्षेत्र के अल्पसंख्यक लोगो मे टीकाकरण को लेकर बड़ी जागरूक
Sahibganj News : कोरोना टीकाकरण के प्रति जिले के 45 वर्ष से 60 वर्ष के लोगो के साथ युवा वर्गो मे जिस प्रकार की जागरूकता बढ़ी है उसका सीधा असर अब बरहेट प्रखंड के आसपास के आदिवासी बहुल क्षेत्र व अल्पसंख्यक गाँव व क़स्बों में भी देखने को जोर - शोर से मिल रहा है।
क्षेत्र के वैक्सीनेशन कैंपो मे बुधवार को टीकाकरण को लेकर टीकाकरण केंद्रों में भीड़ भाड़ रहा, वही आपको बता दें की बरहेट संथाली दक्षिणी में दोपहर 3 बजे तक 200 से अधिक महिला व पुरुषों ने टीका लगवाया, साथ ही बरहेट प्रखण्ड अंतर्गत भोगनाडीह,
सनमनी के इलाक़ों में भी लोग टीकाकरण कैम्प तक आकर टीका लगवाया आपको ज्ञात होगा की समाज सेवी मो. अली के सहयोग से विगत कई दोनो से टीकाकरण व टीकाकरण जागरूकता अभियान के साथ खासकर अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को जागरूक कर रहे हैं.
उन्होंने बताया कि मेरा 1000 का लक्ष्य बहुत जल्द पूरा हो जाएगा, क्योंकि क्षेत्र के लोगो में टीकाकरण को लेकर जागरूकता देखने को मिल रहा है. लोग जोर - शोर से टिका ले रहे है. अली के इस सकारात्मक पहल को हर सम्भव सहयोग देने वालों में उपस्थित रहे साहिबगंज सिविल सर्जन डॉ० अरविंद कुमार,
बरहेट प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सोमनाथ बनर्जी, डीपीएम अनिमा किस्कु, बरहेट समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ० संतोष टूडू, अकाउंटेंट चंदन कुमार बीपीएम संदीप कुमार व स्वास्थ्य विभाग के टीम मौजुद रहे.
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram
0 Response to "अली के सहयोग से बरहेट क्षेत्र के अल्पसंख्यक लोगो मे टीकाकरण को लेकर बड़ी जागरूक"
Post a Comment