साहिबगंज की ये खराब सड़कें, हादसों को दे रहा न्योता
Sahibganj News : जरा होशियार साहब अगर आप भी साहिबगंज छोटा मदनशाही के सडकों पर अपने वाहन तेज गति से चलाते है, तो होशिर हो जाइये, नही तो आप घर के जगह जा सकते है अस्पताल।
साहिबगंज शहर के आस - पास की सड़के मौत को न्योता दे रही है। खराब सड़को पर आये दिन दुर्घटना घट रही है, वहीं सोमवार को एक टोटो चालक साहिबगंज छोटी मदनशाही के चौक पर सड़क मे बना पानी से भरा लबालब गड्डे मे जा गिरा।
हालाँकि इस दौरान कोई हताहत नही हुआ है, लेकिन चालक घायल होने से बाल - बाल बचा है। आपको बता दे की अगर मंजिल तय कराने वाली सड़कें जर्जर हो जाएं तो सफर अधूरा ही रह जाता है।
पूर्व की और से साहिबगंज शहर में प्रवेश करने के लिए एक मात्र NH-18 सडक है जिसकी हालत बरसात के कारण बद से बत्तर हो गई है। जगह - जगह गड्ढे और उसमे पानी जमा होने के कारण रोड पर तालाब बना हुआ है।
सड़क की हालत और मौसम ऐसे कारण होते हैं, जो सुरक्षित स्पीड को तय करते हैं। इसकी चेतावनी सड़क पर लगानी चाहिए, खराब सड़को को ठीक करानी चाहिये मगर ऐसा होता नहीं है।
ऐसे में अक्सर होता यह है कि अच्छी सड़क समझकर चालक तेजी से वाहन चला रहा होता है और अचानक सामने सड़क पर गड्ढा नजर आता है। अब चालक क्या करे? इस तरह की लापरवाही बड़ी दुर्घटनाओं का कारण बनती जा रही है।
इस प्रकार के गड्ढे स्थानीय प्रशासन को मालूम होते हैं, फिर भी कोई चेतावनी नहीं। सड़को पर गड्ढे अपनी और दूसरों की जान का दुश्मन बन रहा है। जिम्मेदार विभागों की अनदेखी के चलते ऐसे गड्ढों को ठीक नही किया जा रहा है।
विभाग को साहिबगंज शहर के खराब सड़को पर विशेष ध्यान देना चाहिए ताकि बड़ी अनहोनी होने से बचा जा सके और आए दिन रस्ते में हो रही दुर्घटना से बचा जा सके।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram
0 Response to "साहिबगंज की ये खराब सड़कें, हादसों को दे रहा न्योता"
Post a Comment