अखिल भारतीय काँग्रेस कमिटी के आह्वाहन पर बढ़ती महंगाई के खिलाफ हुआ विरोध प्रदर्शन


Sahibganj News : देश में डीजल, पेट्रोल, रसोईगैस एवं विभिन्न पदार्थों के मूल्य वृद्धि के ख़िलाफ़ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष अनुकूल मिश्रा के निर्देशानुसार जिलेभर में विरोध प्रदर्शन किया।

अखिल भारतीय काँग्रेस कमिटी के आह्वाहन पर बढ़ती महंगाई के खिलाफ हुआ विरोध प्रदर्शन

इस दौरान कांग्रेसजनों ने सारे प्रखंडों के विभिन्न पेट्रोलपंप के सामने नारेबाजी करते हुए आक्रोश जताया। साहेबगंज नगर में जिला कांग्रेस कमिटी साहेबगंज के अध्यक्ष अनुकूल मिश्रा की अगुआई में शहर के विभिन्न पेट्रोलपंप पर विरोध प्रदर्शन किया गया।

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ स्लोगन लिखे पोस्टर - बैनर के साथ मंहगाई के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार से मांग किया कि जल्द से जल्द पेट्रोलियम पदार्थों के दाम में कमी की जाए।

मौके पर जिला अध्यक्ष अनुकूल मिश्रा ने कहा कि "कोरोना महामारी ने न सिर्फ देश की अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ी है, बल्कि आम आदमी के आय में भारी कमी देखी जा रही है। ऐसे में सरकार को चाहिए था कि वो आम आदमी को राहत देने के लिए कोई योजना लाए।

लेकिन इसके उलट केन्द्र सरकार ने पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्यवृद्धि कर आमजनों के कमाई को लूटने का काम कर रही है। इस साल भाजपा सरकार ने 47 बार पेट्रोल डीजल के दामों में वृद्धि की है।पिछले साल की तुलना में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में क्रमशः 26.79 और 25.02 की मूल्य वृद्धि की गई है।


उन्होंने कहा कि हम कांग्रेसजन इस बेतहाशा मूल्यवृद्धि का पुरजोर विरोध करते हैं और सरकार से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द पेट्रोलियम पदार्थों एवं अन्य सभी वस्तुओं के मूल्य वृद्धि को कम करने का काम करे और इस कोरोना काल में जनता को राहत देने का काम करे।

मौके पर जिला अध्यक्ष अनुकूल मिश्रा के साथ प्रदेश प्रतिनिधि मुर्शाद अली, जिला सचिव सरफ़राज़ आलम, जिला सचिव गुप्ता, नगर अध्यक्ष महेन्द्र पासवान, नगर महासचिव मो. शकील, नगर सचिव मो. सुल्तान अंसारी, सेवादल प्रमुख अल्ताफ, रॉकी आलम एवं अन्य दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "अखिल भारतीय काँग्रेस कमिटी के आह्वाहन पर बढ़ती महंगाई के खिलाफ हुआ विरोध प्रदर्शन"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel